HomeSsc Exam Notesup tet syllabus in hindi | Paper I and Paper II

up tet syllabus in hindi | Paper I and Paper II

Up tet exam 2021 या 2022 देना चाहते हो , तो पहले आपको इसके Syllabus को जानना जरूरी हो जाता है । Syllabus hindi में दिया गया है ।

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा up tet लिये आवेदन मांगे गये है । अभ्यर्थियों को up tet syllabus 2021 के बारे में जान लेना चाहिए।

Up tet Paper 1 Syllabus 2021 in hindi

Up tet के पेपर I के लिये

  • बाल विकास एवं शिक्षण विधि
  • भाषा प्रथम ( हिंदी )
  • दूसरी भाषा में अंग्रेजी , उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक
  • गणित
  • पर्यावरणीय अध्ययन

अब प्रत्येक टॉपिक को विस्तार पूर्वक जानते है ।

Uptet syllabus बाल विकास एवं शिक्षण विधि

बाल विकास :- बाल विकास का अर्थ , बाल विकास की अवस्था , मानसिक विकास

सीखने का अर्थ तथा सिद्धान्त :- सीखने ( अधिगम ) का अर्थ , सीखने का नियम , सीखने का सिद्धांत

शिक्षण एंव शिक्षण विधान :- शिक्षण का अर्थ तथा उद्देश्य, संप्रेषण, शिक्षण के सिद्धांत, शिक्षण के सूत्र , शिक्षण प्रविधियां , शिक्षण की नवीन विधाएं , सूक्ष्म शिक्षण एवं शिक्षण के आधारभूत कौशल , समावेशी शिक्षा निर्देशन एवं परामर्श

बालाजी गमन के निर्देशन एवं परामर्श का महत्व

अधिगम और अध्यापन

बाला किस प्रकार सोचते और सकते हैं बालक विद्यालय प्रदर्शन में सफलता प्राप्त करने में कैसे और क्यों सफल होते हैं अधिगम और अध्यापन की बुनियादी प्रक्रिया बालकों की अधिगम कार्य नीतियां सामाजिक क्रियाकलाप के रूप में अधिगम यानी सीखना उनके सामाजिक संदर्भ

भाषा प्रथम

-:- हिंदी ( विषय वस्तु ) :-

  • अपठित अनुच्छेद
  • हिंदी वर्णमाला स्वर्ण व्यंजन
  • वर्णों के मेल में मेल से बातें करता था अमात्रिक शब्द की पहचान वाक्य रचना
  • वाक्य रचना
  • हिंदी की सभी ध्वनियों के पारस्परिक अंतर की जानकारी
  • हिंदी भाषा की सभी ध्वनियों , वर्णों , अनुस्वार , अमुनासिक एवं चंद्रबिंदु में अंतर ।
  • सभी प्रकार के मात्राएं
  • विलोम समानार्थी , तुकांत , अतुकांत , सामान ध्वनियों वाले शब्द ।
  • प्रत्यय , उपसर्ग , तत्सम , तद्भव , व देशज , शब्दों की पहचान एवं उनमें अंतर ।
  • लोकोक्तियां एवं मुहावरे में अंतर ।
  • संधि ,स्वर संधि, दीर्घ संधि , गुण संधि , वृद्धि संधि व्यंजन संधि: , विसर्ग संधि ।
  • क्या हुआ कवियों एवं लेखकों की रचनाएं

भाषा विकास का अध्यापन

  • अधिगम और अर्जन ।
  • भाषा अध्यापन के सिद्धांत ।
  • सुनने और बोलने की भूमिका :- भाषा का कार्य तथा बालक इसे किस प्रकार एक उपकरण के रूप में प्रयोग करता है ।
  • मौखिक और लिखित रूप में विचारों के संप्रेषण के लिए किसी भाषा के अधिगम में व्याकरण की भूमिका पर निर्णायक संदर्श ।
  • भाषा कौशल
  • भाषा बोधगम्यता और प्रवीणता का मूल्यांकन करना बोलना सुनना पढ़ना और लिखना
  • अध्यापन निगमन सामग्रियां पाठ्यपुस्तक मल्टीमीडिया सामग्री कच्चा का बहु भाषाएं संसाधन
  • उपचारात्मक अध्यापन

दूसरा भाषा

English

संस्कृत

गणित

  • संख्या एवं संख्याओं का जोड़ घटाना गुणा भाग ।
  • लघुत्तम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक
  • भिन्नों का जोड़ , घटाव, गुणा एवं भाग्य
  • दशमलव : जोड़ , घटाव, गुणा , भाग
  • ऐकिक नियम
  • प्रतिशत ।
  • लाभ – हानि ।
  • साधारण ब्याज ।
  • ज्यामिति – ज्यामितीथ आकृतियों एवं पृष्ठ , कोण , त्रिभुज , वृत ।
  • धन ।( रुपया – पैसा )
  • मापन — समय , तौल , धारिता लंबाई एवं ताप ।
  • परिमिति या परिमाप त्रिभुज आयत वर्ग चतुर्भुज
  • कैलेंडर
  • आंकड़े
  • आयात धारिता घन घनाभ
  • क्षेत्रफल आयत वर्ग
  • रेलवे या बस समय सारणी
  • आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण एवं निरूपण

अध्यापन संबंधि मुद्दे

  • गणित या तार्किक चिंतन की प्रकृति , बालक के चिंतन एवं तर्कशक्ति पैटर्नों तथा अर्थ निकालने और अधिगम की कार्य नीतियों को समझना ।
  • पाठ्यचर्या में गणित का स्थान
  • गणित की भाषा ।
  • सामुदायिक गणित ।
  • औपचारिक एवं अनौपचारिक बदनी पद्धतियों के माध्यम से मूल्यांकन
  • शिक्षण की समस्याएं
  • त्रुटि विश्लेषण तथा अधिगम एवं अध्यापन के प्रासंगिक पहलू
  • नैदानिक एवं उपचारात्मक शिक्षण ।

पर्यावरण अध्ययन विज्ञान इतिहास भूगोल नागरिक शास्त्र एवं पर्यावरण

  • परिवार
  • भोजन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता ।
  • आवास ,
  • पेड़ पौधे एवं जंतुओं
  • हमारा परिवेश ,
  • मेला
  • स्थानीय पेशे से जुड़े व्यक्ति एवं व्यवसाय यातायात एवं संचार खेल एवं खेल भावना
  • भारत नदियां पर्वत पहाड़ वन यातायात महाद्वीप एवं महासागर
Uptet previous Year question paper download pdf
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments