HomeSsc Exam NotesUp police head operator syllabus in hindi

Up police head operator syllabus in hindi

Up police head operator की तैयरी करने वाले अभ्यर्थियों को syllabus को अच्छे से देख ले । Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB) द्वारा 2022 में online form मांग गया है ।

Up police head operator syllabus की जानकारी से पहले कुछ महत्व्पूर्ण बिंदू को देख लेते है ।

संस्था का नाम Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB) lucknow
परीक्षा का नाम UP Police Radio Cadre Head Operator
परीक्षा का मॉड ऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा कम से कम
पोस्ट टाइप Up police head operator Syllabus in hindi
Up police head operator syllabus in hindi

इस पोस्ट में up police head operator या Head Operator Mechanic के syllabus की विस्तृत जानकारी लेंगे । आइये देखते है up police head operator online exam के syllabus ।

Up police head operator online exam syllabus 2022

up police head operator या operator mechanic के ऑनलाइन एग्जाम के लिये सिलेबस को 4 विषय को शामिल किया गया है । प्रश्नों की संख्या प्रत्येक से 100 पूछे जाते है

विषय प्रश्नों की संख्या
सामान्य हिंदी 100
विज्ञान /सामान्य विज्ञान100
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा100
मानसिक अभिरुचि परीक्षा
/ बुध्दिलब्धि परीक्षा /
तार्किक परीक्षा
100
कुल प्रश्नों की संख्या400

Up police head operator geranal hindi 2022 ( सामान्य हिंदी )

  1. हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं
  2. हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान – हिंदी वर्णमाला, तद्भव तत्सम, पर्यायवाची , विलोम , आनेकार्थक , वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द , समरूपी भिन्नसार्थक शब्द , अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करना , लिंग , वचन , कारक सर्वनाम , विशेषण , क्रिया , काल , वाच्य , अवयव , उपसर्ग , प्रत्यय , संधि , समास , विराम चिन्ह , मुहावरे एवं लोकोक्तियां रस छंद अलंकार आदि
  3. अपठित बोध
  4. प्रसिद्ध कवि , लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएं
  5. हिंदी भाषा के पुरस्कार
  6. विविध

Up police head Science syllabus in hindi 2022

साइंस विज्ञान / सामान्य ज्ञान

  • इकाइयों
  • मापन एवं आयाम
  • सदिश एवं अदिश राशियां
  • बल व गति के नियम
  • कार्य
  • शक्ति एवं ऊर्जा
  • घूर्णन गति
  • ग्रहों और उपग्रहों की गति
  • जल
  • वैद्युत रासायनिक
  • कार्बनिक यौगिक और प्लास्टिक
  • इकाइयां

up police head general knowledge in hindi 2022

  • सामान्य विज्ञान
  • स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास
  • भारत का स्वतंत्रता संग्राम
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्य एवं व्यापार
  • जनसंख्या
  • पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • एसबीआई फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट
  • विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय
  • उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी
  • उत्तर प्रदेश के राजस्व
  • पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध
  • कंप्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी
  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलीक या आधारभूत ज्ञान
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन

Up police maths syllabus 2022 in hindi

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा

  • संख्या पद्धति
  • सरलीकरण
  • दशमलव और भिन्न
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशतता
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साधारण ब्याज और चक्रवर्ती ब्याज
  • भागीदारी
  • औसत
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • सारणी और ग्राफ का प्रयोग
  • मेंसुरेशन
  • अंकगणित संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य।
  • विविध

up police Reasoning syllabus 2022 in hindi

मानसिक अभिरुचि परीक्षण. ( mental aptitude test )

  • Public interest जनहित
  • Law and order कानून एवं शांति व्यवस्था
  • Communal harmony संप्रदायिक सद्भाव
  • Crime control अपराध नियंत्रण
  • विधि का व्यवस्था
  • अनुकूलन की क्षमता।
  • व्यावसायिक सूचना ( बेसिक अस्तर की )
  • पुलिस प्रणाली
  • समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था
  • व्यवस्था के प्रति रुचि
  • मानसिक दृढ़ता
  • अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता
  • लैंगिक संधि संवेदनशीलता

तार्किक परीक्षा ( reasoning test )

  • समरूपता
  • समानता
  • भिन्नता
  • खाली स्थान भरना
  • समस्या को सुलझाना।
  • विश्लेषण निर्णय
  • निर्णायक क्षमता
  • दृश्य स्मृति
  • विभेदन क्षमता
  • पर्यवेक्षण
  • संबंध
  • अवधारणा
  • अंकगणित तर्क
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके संबंधों से सामंजस्य की क्षमता
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments