Ssc cgl की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को previous year question paper को हल करना बहुत ही लाभकारी होता है। यहा से pdf download भी कर सकते है ।
स्टाफ सिलेक्शन कॉमिशन द्वारा भारत सरकार के ऑफिस में अधिकारियों के लिए चयन करने के लिये परीक्षा लेती है । Ssc cgl Exam ग्रेजुएशन पास विद्यार्थियों के लिये लिया जाता है । अगर आप भी इसकी तैयरी कर रहे है तो एसएससी सीजीएल पिछले साल परीक्षा के प्रश्न को हल करने से अभ्यर्थियों को मदद मिलेगी ।
Table of Contents
ssc cgl previous year question papers in hindi and english
cgl 2020 का exam 13 से 24 अगस्त 2021 के बीच कराया गया है । सभी sift का question paper नीचे दिये गए है साथ ही पिछले साल के भी ।
2021 ssc Cgl question paper download pdf in hindi | Click here |
2021 Ssc cgl question paper download pdf in english | Click here |
2020 ssc cgl question paper pdf download | Click here |
Download 2019 ss cgl question paper pdf in hindi | Click here |
Ssc cgl question paper 2019 download pdf in english | Click here |
ssc cgl 2020 tire 1 Result date
Ssc cgl के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( Computer based exam ) परीक्षा, 2020 (टियर- I) आयोग द्वारा 13.08.2021 से तक आयोजित की गई थी ।
24.08.2021 देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कराये गये थे । जिसका answer key जारी कर दिया है ।
Ssc cgl answer key download notification 2021
Combined Graduate Level ( CGL ) 2020 tier 1 का रिजल्ट का डेट 11 दिसंबर 2021 को रखा गया है । यह डेट ssc nic .in द्वारा एक नोटिफिकेशन के जरिये जारी किया गया है ।
ssc cgl 2020 tier 2 exam date
हाल ही में एक नोटिस में ssc cgl 2020 tier 2 करने की बात कही के है । जिसका संभावित तारीख 28 और 29 जनवरी 2022 हैं ।
इसकी तैयरी करने वाले अभ्यर्थी तैयरी में लग जाये ।
SSC CGL Tier 2 download admit Card | Click here |
ssc cgl 2020 tier 2nd exam date | 28 , 29 – 01 – 2022 |
ssc cgl 2020 tier 3rd exam date | 6 – 02- 2022 |
Ssc cgl previous year question paper को हल करने से क्या फायदा
ssc cgl के Previous Year Question को हल करने से कई फायदे मिलेंगे ।
- सबसे बड़ा फायदा तो यह होगा कि एग्जाम question का पैटर्न पता चलेगा । जो आने वाली एग्जाम की तैयारी अच्छी होगी ।
- कई बार ऐसा देखा गया है कि एसएससी प्रीवियस ईयर में पूछे क्वेश्चन को हुबहू पूछ दिया है ।
- आपको अपने टाइम मैनेजमेंट करने में फायदा मिलेगा । जिससे आप एग्जाम में अधिक से अधिक प्रश्न हल कर अपना स्कोर बेहतर कर सकते है ।
ssc cgl exam 2023 schedule
ssc cgl form fill up 2021 last date | 23 – 01 – 2023 |
ssc cgl registration 2021 | 23 – 12 – 2021 |
ssc cgl 2022 admit card | Coming soon |
ssc cgl question paper 2022 | Coming Soon |
ssc cgl 2021 notification pdf | Click here |
CGL 2023 (फोटो अपलोड के नियम)
- फ़ोटो 3 महीने से ज़्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिये ।
- फोटो कलर वाली चाहिये, ब्लैक न वाइट नहीं ।
- Size 20KB से 50KB के बीच होना चाहिये ।
- Dimension 3.5 cm (width) X 4.5 cm (height) होना चाहिये ।
- फोटो लेते समय टोपी या चश्मा नहीं लगे होने चाहिये, और दोनों कान साफ नज़र आने चाहिये।
- फोटो blur नहीं बिल्कुल क्लियर होना चाहिये।
- छात्रों से निवेदन है, खासकर महिला छात्रों से की फ़ोटो में फ़िल्टर का प्रयोग ना करें।
CGL2023 application form
अगर फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाती है तो करेक्शन के लिये 5 दिनों का समय दिया जाएगा, पहली करेक्शन के लिए 200 रुपये और दूसरी। करेक्शन के लिए 500 लिए जाएंगे (fee exempt वालों से भी)..!!
New posts SSC CGL
1) Assistant in National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT)
2) Research Assistant in National Human Rights Commission (NHRC)
3) Asst./ Supdt. in Indian Coast Guard
ssc other exam previous years question paper