RRB NTPC Previous Year Question Paper यहाँ से Free में CBT 1 और CBT 2 दोनों का Hindi और English में Download कर सकते हैं ।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की मांग की है । अगर आप ने आवेदन किया है , तो आपको RRB NTPC के पिछले सालों के Exam में पूछे गए प्रश्नों के बारे मे जानना जरूरी है । ताकि 2025 में होने वाले एग्जाम की तैयरी बेहतर कर सकें ।
Table of Contents
RRB NTPC Previous Year Question Paper Details
परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम | रेलवे भर्ती बोर्ड |
प्रश्न का प्रकार | वस्तुनिष्ठ |
परीक्षा मॉड | ऑनलाइन |
आयु सीमा | पोस्ट के अनुसार |
RRB NTPC CBT 1 Previous Year Question Paper
RRB NTPC CBT 1 Exam की तैयारी कहा से शुरू करे अगर आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप पिछले सालों में RRB NTPC CBT 1 पूछे गए प्रश्नों को हल कर प्रश्न पत्र के लेवल और पैटर्न के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है ।
RRB NTPC CBT 1 2017 Question Paper | Click Here |
RRB NTPC CBT 1 2020 QUESTION Paper | Click Here |
RRB NTPC CBT 2 Previous Year Question Paper Pdf Download
RRB NTPC CBT 2 का एग्जाम CBT 1 के परिणाम में मेरिट लिस्ट में आने वाले ही अभ्यर्थी देते है । पिछले दो साल 2017 और 20219-20 में CBT 2 के Exam में पूछे गए प्रश्न आप यहां से Download कर सकते है ।
RRB NTPC CBT 2 Exam 2016-17 | Click Here |
RRB NTPC CBT 2 Exam 2020 | Click Here |
Shift Wise RRB NTPC Question Paper 2019-20 and 2016 -17
RRB NTPC का एग्जाम कई शिफ्ट में कराई जाती है । NTPC Exam 2019-20 में CBT 1 लगभग 50 शिफ्टों में हुई थी । NTPC Exam 2024-25 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों सभी शिफ्ट के प्रश्नों को हल करते है , तो उन्हें किस शिफ्ट में किस प्रकार के प्रश्न अधिक पूछे गए थे । उनका लेवल क्या था । ये सब जानकारी उनकी तैयरी करने में मदद साबित होगी ।
ALL Shift RRB NTPC Question Paper in hindi | Click Here |
All Shift RRB NTPC Question Paper in English | Click Here |
RRB NTPC Exam Pattern 2024
RRB NTPC Exam Pattern 2024 : पिछले सालों में कराए गए RRB NTPC Exam के पैटर्न को दोहराया गया है । इसलिए अभियर्थियों को तैयारी करने में आसानी होगी ।
RRB NTPC CBT 1 Exam Pattern 2024
सामान्य जागरूकता | 40 |
सामान्य बुद्धि और तर्क | 30 |
गणित | 30 |
कुल प्रश्न | 100 |
RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern 2024
सामान्य जागरूकता | 50 |
सामान्य बुद्धि और तर्क | 35 |
गणित | 35 |
कुल प्रश्न | 120 |
RRB NTPC के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने से लाभ
- प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा पैटर्न को समझने में सहायता : किसी भी परीक्षा में अधिक अंक लाना है तो उसे परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत ही आवश्यक होता है उसके लिए पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्न पत्र को हल करने से अच्छी जानकारी प्राप्त हो जाती है ।
- कमजोर और मजबूत क्षेत्र की पहचान : प्रीवियस ईयर क्वेश्चन को हल करते समय आपको यह अनुभव या यह जानकारी मिलती है कि आपका किस विषय में कौन सा क्षेत्र मजबूत है और कौन सा कुंदन जिसे समय रहते हैं आप उसकी तैयारी कर सकते हैं ।
- आत्मविश्वास बढ़ता और प्रगति को मापना : अगर आपसे प्रीवियस ईयर प्रश्नपत हाल हो रहे हैं तो आप में कॉन्फिडेंस आएगा आप विश्वास बढ़ेगा ।
- महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित करने में सहायता : – जब आप प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को हल करते हैं उसे समय आपको यह मालूम चलता है कि किस विषय के कौन से टॉपिक महत्वपूर्ण है और किस अधिक सवाल पूछे जाते हैं इससे आपका ध्यान केंद्रित उन टॉपिक को होता है जो आप अभी तक नहीं देख पाए हैं ।
RRB NTPC Book PDF Download
Math Book Pdf | Click Here |
Math Book in English | Click Here |
Reason Boo Pdf | Click Here |