Railway rrb Group d CBT 2 Syllabus 2022 in hindi | Math | Reasoning | General Science | General awareness And Current Affairs
Railway ने rrb group d CBT 2 का syllabus जारी किया है । अगर आप rrb group D CBT 1 पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिये यह जरूरी है कि group d cbt 2 का sullabus अच्छे से पढ़ कर जाये ।
यह पहली बार है कि railway rrb group D CBT 2 2022 होगी । बहुत सारे अभियर्थियों द्वारा फॉर्म भरे जाने के कारण लिया जा रहा है । यह पहली बार होने के कारण अभियर्थियों में कई बातों को लेकर शंका बना हुआ है ।
इस लेख में railway rrb group D Second stage ( CBT 2 ) syllabus की पूरी जानकारी इस लेख में मिलेंगी ।
Table of Contents
Railway Rrb Group D CBT 2 question paper pattern
subject विषय | प्रश्नों की संख्या |
General science | 30 |
Mathematics | 30 |
General inteligence And Reasoning | 35 |
General awareness And Current Affairs | 25 |
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुवैकल्पिक होती है ।
- प्रश्नों का स्टार Rrb ground d CBT 1 से अधिक होती है ।
- अगर किसी भी प्रश्न में त्रुटि पाई जाती है तो अंग्रेजी भाषा मे लिखी गई , प्रश्न को ही मान्यता दी जाती है ।
Railway Rrb Group D CBT 2 Exam Pattern
- आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी 2 एग्जाम 90 मिनट का होगा ।
- प्रश्नों के कुल संख्या 120 होगी ।
- प्रत्येक एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया है ।
- रीजनिंग से 35 प्रश्न , गणित और विज्ञान से 30 -30 प्रश्न एवं जनरल अवेयरनेस और कर्रेंट अफेयर्स से 25 प्रश्न होंगे ।
- रेलवे ने 2022 से ग्रुप डी में सेकंड स्टेज लेने का फैसला की है ।
- Rrb Group D CBT 2 के exam pattern में syllabus आरआरबी ग्रुप डी cbt-1 से मिलता जुलता रखा है ।
- नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी होगी ।
Railway rrb Group D CBT 2 General Science Syllabus
2022 में railway ने Group D second stage exam के लिये General Science का syllabus जरी किया है । रेलवे में कहा है कि जो सिलेबस CBT 1 में थे । उसी साइंस सिलेबस होंगे । प्रश्न की कठनाई लेवल थोड़ा ज्यादा रहेंगा ।
Rrb Group D CBT 2 Mathematics Syllabus in hindi
Rrb Group d second stage में Mathematics से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे । rrb Group d CBT 2 math Syllabus कुछ इस प्रकार रहने वाले है ।
- लाभ और हानि
- समय दूरी
- समय और काम
- साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
- LCM और HCF
- अलजेब्रा
- ज्योमिति
Railway Rrb Group D CBT 2 Reasoning in hindi
Railway ने Rrb Group D second stage के लिये रीजनिंग का syllabus जारी कर दिया है । rrb Group D cbt 1 में reasoning syllabus मिलता जुलता रखा गया है ।
rrb group d CBT 2 में general intelligence और Reasoning से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- Analogy
- Alphabetical and number series
- Coding and Decoding
- Mathematical Operation
- Relationships
- Syllogism
- Jumbling
- Venn diagram
- Data interpretation and sufficiency
- Conclusions and differences
- Analytical Reasoning
- Classification
- Directions
- Statement -. Arguments and assumptions
Railway rrb Group D CBT 2 GS Syllabus in hindi
Railway rrb Group D second stage में GS का Syllabus में General awareness और Current Affairs से 25 प्रश पूछे जाएंगे ।
- खेल
- अर्थशास्त्र
- पॉलिटिक्स
- समसामयिकी
- करंट अफेयर्स
- साइंस और टेक्नोलॉजी
जैसा कि आप सब को पता है कि रेलवे ग्रुप डी सीबीटी 2 एक्जाम पहली बार 2022 में लेने जा रहा है । इसलिए सिर्फ पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर यह कहा जा सकता है । कि रेलवे अपने पैटर्न हो ही फॉलो करेंगा ।
Ans :- प्रश्नों की कुल संख्या 120 होंगे।
Ans :- गणित से 30 प्रश्न पूछे जाएंगी ।