Jharkhand SSC Graduate Level CGL 2023 की तैयरी करने वाले अभ्यर्थियों को jssc previous year question paper का pdf hindi या english में download कर हल करना चाहिए ।
JSSC Exam 2023 में Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) द्वारा कराई जाएंगी । इसके लिये झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC ) द्वारा ऑनलाइन आवेदन की मांग की गई है ।
इस लेख में jssc cgl previous year paper के साथ साथ question paper pattern और jssc exam pattern के बारे में भी जानेंगे । उससे पहले jssc से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को जान ले ।
परीक्षा का नाम | Jharkhand SSC Graduate Level CGL [ JSSC CGL ] |
परीक्षा कराने वाली संस्थान | Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) |
परीक्षा का मोड | ऑनलाइन |
परीक्षा की आवेदन करने का मोड | ऑनलाइन |
JSSC Exam pattern 2023
Jssc की परीक्षा 2 चरणों मे सम्पन्न कराई जाती है ।
- Jssc pre
- Jssc Mains
#Jssc Prelims Exam Pattern 2023:- iss prelims exam केवल qualifying एग्जाम लिया जाता है । जिसमे नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है ।
#JSSC Mains Exam Pattern 2023 : – jssc pre काफिलीइंग होने के बाद जेएसएससी मैन्स का एग्जाम होता है जिसमे अभियर्थियों द्वारा एप्लीकेशन के समय भरे गे पेपर के आधार पर लिया जाता है ।
JSSC Question Paper pattern 2023
झारखंड चायत आयोग 2 परीक्षा लेती है प्रीलिम्स और मैन्स दोनों में पूछे जाने वाले question paper का पैटर्न अलग अलग होता है । हमने नीचे pre और mains दोनों के question paper pattern को बरी बारी से बताया है ।
#JSSC Prelims question paper pattern 2022
Subject विषय | no of Q’s प्रश्नों की संख्या |
---|---|
सामान्य अध्ययन | 30 |
सामान्य विज्ञान | 20 |
सामान्य गणित | 20 |
रीजनिंग | 20 |
कंप्यूटर का ज्ञान | 20 |
झारखंड राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान | 40 |
कुल प्रश्नों की संख्या | 150 |
- Jssc के प्रीलिम्स एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाते है , प्रत्येक प्रश्न के लिये 3 अंक निर्धारित किया गया है ।
- अगर आपके द्वारा दिया गया गलत होता है तब 1 अंक कम या नेगेटिव कर दीये जाएंगे ।
- प्रीलिम्स परीक्षा सिर्फ Qulifiying परीक्षा होगी ।
- Jssc प्रीलिम्स एग्जाम 2022 के लिये 2 घंटे का समय दिया जायेगा ।
#JSSC Main question Paper pattern 2022
Subject विषय | प्रश्नों की संख्या |
---|---|
भाषा ( पेपर 1 ) ( हिंदी / इंग्लिश ) | 120 |
क्षेत्रीय भाषा ( पेपर 2 ) | 100 |
सामान्य ज्ञान | 150 |
कुल प्रश्नों की संख्या | 370 |
- Jssc pre पास अभ्यर्थी ही jssc mains exam दे सकते है ।
- प्रत्येक प्रश्न बहुविकल्पीय होते है ।
- अभ्यर्थियों को सभी पेपर में 30% अंक लाना अनिवार्य है ।
- प्रत्येक एक प्रश्न के उत्तर सही होने पर 3 अंक दिए जाएंगे और गलत होने पर 1 अंक घटा दिए जाएंगे ।
- पेपर 1 में 30% अंक न आने की स्थिति में आपका पेपर 2 या आके की प्रक्रिया नहीं कि जाएंगी ।
Download pdf jssc cgl previous year question paper
jssc cgl question paper pdf download | Click here |
JSSC Question Paper in Hindi 2017 | Click here |
Lady Supervisor Examination – Paper I | Click Here |
Stenographer Examination – 2015 MAINS | Click here |
Lower Division Clerck Examination – 2015 PT | Click here |
Assistant Jailor – 2015 PT | Click Here |
Assistant Competitive Examination – 2012 PT | Click here |