आप Jharkhand Lab Assistant Previous Year Question Paper का pdf free में Download कर सकते है ।
झारखंड चयन आयोग द्वारा झारखंड लैब असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा कराई जाती है । जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरना होता है । अगर आप इस परीक्षा की तैयरी कर रहे है तो आपको पिछले सालों के प्रश्न पत्र को हल करना चाहिए ताकि आपको इसके पैटर्न और प्रश्न की कठनाई लेब के बारे में मालूम चल सके ।
Table of Contents
Jharkhand lab assistant Exam Pattern 2023
मुख्य परीक्षा | पेपर 1 | पेपर 2 |
विषय | 👉सामान्य ज्ञान 👉 सामान्य हिंदी | संबधित विषय से प्रश्न |
प्रश्नों की संख्या | 100 | 150 |
समय | 3 घंटे | 3 घंटे |
कुल अंक | 100 | 300 |
👉 झारखंड लैब असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा में दो पेपर होते है जिसमें पेपर 1 अर्हक (Qualifying ) होता है । सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और वहुवैकल्पिक होते है । प्रत्येक एक प्रश्न के लिए 1 अंक दिए जाते है ।
👉 पेपर 2 में संबंधित विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है । प्रत्येक एक प्रश्न के लिए 3 अंक दिये जाते है । अगर कोई अभ्यर्थी पेपर 1 का न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं करता है , तो उसका पेपर 2 चेक नहीं किया जाता है । इसलिए पेपर 1 में न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य है ।
👉 पेपर 1 और पेपर 2 में से किसी मे भी नेगेटिव मार्किंग नहीं कि जाति है । दोनो प्रश्न पत्र के लिए 3 – 3 घंटे का समय दिया जाता है । परीक्षा एक ही पाली में कराई जाती है । अगर एक से अधिक पाली में होने पर Normalisation लागू होता है । इसके कारण रिजल्ट में ओरिजनल नंबर की जगह नॉर्मलिएज मार्क्स ही दिखते है ।
👉 पेपर 2 में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को 45 अंक एवं अन्य सभी को 50 अंक लाना अनिवार्य होता है । पेपर 2 के प्राप्त अंको के आधार पर मेगा सूची (Merit list ) बनाया जाता है । इसलिए अभ्यर्थी इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है ।
Jharkhand Lab assistant Syllabus 2023 pdf Download
किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सिलेबस और पिछले सालों के प्रश्न पत्र का महत्वपूर्ण योगदान होता है । इसलिए झारखंड लैब असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा की तैयरी करने वाले अभ्यर्थियों को इसके सिलेबस को अच्छे से पढ़े और तैयरी को सही दिशा दे ।
हिंदी भाषा ज्ञान | Click here |
सामान्य ज्ञान | Click here |
भौतिकी विज्ञान | Click here |
रसायन शास्त्र | Click here |
जूलॉजी | Click here |
बॉटनी | Click here |
सभी सिलेबस ऊपर दे दिया गया है अब आपको इस परीक्षा के पिछले सालों के प्रश्न पत्र को भी नीचे दिया गया है । उससे पहले मेगा सूचि कैसे बनती है उसके बारे में जान लेते है ।
झारखंड लैब आसिस्टेन्ट के लिए मेरिट लिस्ट कैसे बनता है ।
झारखंड लैब आसिस्टेन्ट में चयन प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण स्थान मेरिट लिस्ट का है । जो भी अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में आ जाते है उनका जॉब पक्की हो जाती है । उसके लिए उनको अपने पेपर 2 पर विशेष ध्यान देना होता है । आइये जानते है कैसे बनती है मेरिट लिस्ट ।
- पेपर 2 के विषय के प्राप्तांक / Normalised प्राप्तांक के आधार पर मेघा सूचि तैयरी की जाती है और इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि कोटिवार रिक्त पदों की संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाये ।
- एक से अधिक अभ्यर्थियों के प्राप्तांक समान होने पर मेरिट लिस्ट का निर्धारण अभ्यर्थियों के जन्म तिथि के आधार पर किया जाता है तथा जिस अभ्यर्थी का उम्र ज्यादा होती है उन्हें अपेक्षाकृत ऊपर यानि पहले स्थान दिया जाता है ।
- मेघा के आधार पर अनारक्षित पद के लिए तैयार मेघा सूची के सामान मापदंड पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के आने की स्थिति में उगते हुए आर्थिक की गणना अनारक्षित वर्ग के अनुमानित पदों के विरुद्ध विरोध की जाएगी और उनके नाम के सामने उनका आरक्षण वर्ग भी वही होगा ।
Jharkhand lab assistant previous year question paper pdf Download
Jharkhand Lab Assistant Question Paper 2022 Pdf Download | Click here |
Jharkhand lab assistant Question paper 2021 Pdf Download | Click here |
Jharkhand Lab Assistant Question Paper 2020 Pdf Download | Click here |
JLACE Lab Assistant Question Paper 2019 PDF Download | Click here |
अगर आप यहा से प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं कर पाते है तो आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइये । ताकि आप वह से डाउनलोड कर सके ।
Join Whatsapp Group | Click here |
Join Telegram Group | Click here |
Jharkhand Lab Assistant Book Pdf Download
अपनी तैयरी को बेहतर बनाने के लिए आप बुक खरीद सकते है । हम इससे संबंधित नोट्स हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में मिल जायेंगे । उसके लिए आपको जॉइन करना होगा ।
झारखंड लैब असिस्टेंट के बारे में अकसर पूछे जाने वाले प्रश्नों के जबाब
क्या झारखंड लैब असिस्टेंट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है ?
नहीं , पेपर 1 और पेपर 2 में से किसी मे भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है ।
क्या झारखंड लैब असिस्टेंट एग्जाम में कम से कम कितना अंक लाना होता है ?
इस परीक्षा में पेपर 1 में Qulifying मार्क्स लाना अनिवार्य होता है । नहीं लाने पर आपका पेपर 2 का मूल्यांकन नहीं किया जाता है ।
झारखंड लैब असिस्टेंट का मेरिट लिस्ट कैसे बनता है ?
झारखंड लैब आसिस्टेन्ट का मेरिट लिस्ट पेपर 2 के प्राप्तांक या नॉर्मलिएज मार्क्स के आधार पर कोटिवार वेकैंसी के आधार पर बनाई जाती है ।