ipl 2022 schedule list
आईपीएल 2020 (Ipl 2020 ) से संबंधित सभी प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते है । किसने जीत सब कुछ यह दिया गया है ।
13वाँ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 या आईपीएल 2020 का
आयोजन तिथि — 19 सितम्बर से 10 नवम्बर 2020
प्रायोजक — ड्रीम -11 ( टाइटल स्पांसर खरीदा — 222 करोड़ )
आयोजन स्थल — यूएई ( आबूधाबी , शारजाह , दुबई )
फाइलन मैच — दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम , दुबई
कुल टीमें – 8 ( कुल खिलाड़ी – 62 , कुल देश – 12 )
आईपीएल – 2020 एंथम — आंएगे हम वापस ( कंपोजर – प्रणव अजयरव )
टूर्नामेंट प्रारूप — टी – 20 ( आईपीएल के चेयरमैन – बृजेश पटेल )
विजेता —- मुम्बई इंडियन्स ( उपविजेता – दिल्ली कैपिटल्स )
फाइनल में मैन ऑफ द मैच विजेता — ट्रेट बोल्ट ( मुम्बई इंडियंस )
सबसे महँगा खिलाड़ी – पैट कमिंस ( 15.50 करोड़ , आस्ट्रेलिया )
सबसे महँगा भारतीय खिलाड़ी — पीयूष चावला ( 6.75 करोड़ , ऑस्ट्रेलिया )
विजेता टीम को दी गई राशि – 20 करोड़ ( उपविजेता – 12.5 करोड़ )
सर्वाधिक शतक — शिखर धवन ( 2 – शतक )
सर्वाधिक अर्धशतक – एबी डीविलियर्स ( 5 – अर्धशतक )
सबसे ज्यादा छक्के — ईशान किशन ( 30 छक्के , मुंबई इंडियन्स )
IPL 2020 में पहली बार अमेरिका के अली खान और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंशी को शामिल किया गया ।
सर्वाधिक बार IPL जीतने वाली टीम — मुम्बई इंडियन्स (5 बार )
13वाँ IPL 2020 पुरस्कार
ऑरेंज कैप ( सर्वाधिक रन )— के. एल. राहुल (670)
पर्पल कैप ( सर्वाधिक विकेट ) — कसिगो रबाडा ( 30 विकेट )
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट — देवदत्त पडीक्कल।
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन — ट्रेट वोल्ट
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर — जोफ्रा आर्चर
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन — कीरोन पोलार्ड
गेम चेंजर ऑफ़ द सीजन —- के. एल. राहुल
फेयर प्ले अवार्ड —- मुम्बई इंडियंस
आईपीएल 2020 में शामिल टीम , कप्तान और मालिक
चेन्नई सुपर किंग्स (कप्तान महेंद्र सिंह धोनी , मालिक — एन. श्रीनिवासन )
सन राइजर्स हैदरबाद। ( कप्तान डेविड वार्नर , मालिक कलानिधि मारन )
किंग्स इलेवन पंजाब कप्तान (के. एल. राहुल) मालिक – ( प्रीति जिंटा ,नेस वाडिया, मोहित वर्मन और करण पाल )
राजस्थान रॉयल्स कप्तान ( स्टीव स्मिथ ) मालिक ( मनोज बदले , लचलान मुर्दोच )
दिल्ली कैपिटल्स कप्तान( श्रीयस अय्यर ) मालिक ( किरण कुमार , पर्थ जिंदल )
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कप्तान ( विराट कोहली ) मालिक ( आनंद कृपालु )
मुंबई इंडियन्स कप्तान (रोहित शर्मा ) मालिक (नीता अंबानी )
कोलकाता नाइटराइडर्स कप्तान ( दिनेश कार्तिक ) मालिक ( शाहरुख खान औऱ जय मेहता )