Cg police si bharti 2023 की तैयरी करने वाले अभ्यर्थियों Previous Year पूछे गये question Paper को Pdf Download करके practice करें ।
छत्तीसगढ़ सरकार ने cg police si bharti 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है । अगर आप इस परीक्षा को देने के इच्छुक उम्मीदवार है तो आपको cg में पूछे गए पिछले साल के प्रश्नों को हल कर लेना होगा ।
Table of Contents
Cg police si 2023 Details
apply started date | Click Here |
last date | Coming Soon |
Notification | Download |
cg police admit card |
cg police si vacancy 2023
post का नाम | कुल संख्या |
सब इंस्पेक्टर | 577 |
प्लाटून कमांडर | 247 |
सूबेदार | 58 |
एसआई स्पेशल ब्रांच | 69 |
एस आई फिंगरप्रिंट | 06 |
एसआई क्वेश्चन डॉक्यूमेंट | 03 |
एस आई कंप्यूटर | 06 |
एसआई रेडियो | 09 |
Cg police si eligibility 2023
- Cg police si 2023 की form के लिये छत्तीसगढ़ के निवासी होना चाहिए ।
- सब इंस्पेक्टर एसआई , प्लाटून कमांडर , सूबेदार , और ऐसा स्पेशल ब्रांच पोस्ट के लिये स्नातक होना चाहिए ।
- SI finger print और ऐसा ही क्वेश्चन डॉक्यूमेंट के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ में स्नातक उतीर्ण अभ्यर्थी ही फॉर्म भरेंगे ।
- एसआई कंप्यूटर के लिये कंप्यूटर में B.Sc या BCA होना चाहिये ।
- ऐसा ही रेडियो के लिए इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में 3 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है ।
Cg police si Pre Exam Question pattern 2023
- Cg police si की Pre exam में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- प्रत्येक एक प्रश्न 3 अंको का होगा । कुल 300 अंकों का Pre exam होंगे ।
- अभी तक जारी नोटिफिकेशन में नेगटिव मरकिंग के में कोई जानकारी नहीं दिया गया ।
- Previous Year question Paper के पैटर्न पर पूछे जाने वाला है ।
Cg Police si Mains exam Pattern 2023
Cg police Mains में कुल 5 प्रश्न पत्र कराये जाएंगे ।
प्रथम प्रश्न पत्र :-
- 2 घंटे का होगा ।
- हिंदी के प्रश्न 125 अंक के होंगे और अंग्रेजी के प्रश्न 75 अंक के कुल 200 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे ।
द्वितीय प्रश पत्र :-
- समय 3 घंटे दिया जायेगा ।
- सभी प्रश्न सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से पूछे जाने है ।
तृतीय प्रश्न पत्र :-
- 2 घंटे की होगी ।
- 200 अंक का होगा ।
- एप्टिट्यूड से होंगे ।
चतुर्थ प्रश्न पत्र -:-
- विज्ञान में भौतिक , रसायन एवं गणित से प्रश्न होंगे ।
- समय सीमा 2 घंटे की होगी ।
- 200 अंक की होगी ।
- उप निरीक्षक ( एस आई फिंगरप्रिंट , एसआई रेडियो एसआई क्वेश्चन डॉक्यूमेंट ) के लिए अनिवार्य होगा ।
पंचम प्रश्न पत्र -:-
- एस आई कंप्यूटर के लिये अनिवार्य होगा ।
- कंप्यूटर विज्ञान से पूछे जाएंगे ।
- कुल 200 अंक का होगा ।
- 2 घंटे का समय दिया जाएगा
Cg police si final merit list 2023
cg polic si का फाइनल मेरिट लिस्ट में नीचे दिए गए लिस्ट के नंबर जोड़े जाते है ।
- मुख्य लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
- साक्षात्कार के अंक
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल के उम्मीदवारों को 10 अंक बोनस के रूप में जोड़ा जाएगा ।
Download cg police si Previous Year Question Paper in hindi
Cg police si Pre exam question paper | Click here |
Cg police si Mains exam Question Paper | Click Here |