Homecurrent affairsCurrent Affairs September in hindi 2022

Current Affairs September in hindi 2022

भारत का पहला सफल संपूर्ण हाथ प्रत्यारोपण किस राज्य में किया गया उस अस्पताल का नाम क्या है जिसमें यह कर दिखाया है —–

  • अस्पताल का नाम अमृत हॉस्पिटल
  • केरल के कोच्चि शहर में किया गया।
  • जिन दो मरीजों के हाथ ट्रांसफर किए गए उनका नाम
    • इराकी नागरिक यूसुफ हसन सईद अल जुवैनी
    • दूसरे मरीज का नाम अमरेश जो कर्नाटक के रहने वाले हैं ।
  • दोनों मरीज ने बिजली के करण से दोनों हाथ गंवा दिए थे ।
  • हाथ ट्रांसफर करने वाले डॉक्टर का नाम डॉक्टर सुब्रमण्यम अय्यर और डॉक्टर मोहित शर्मा

महारत्न का खिताब पाने वाली 12 मी कंपनी कौन बनी है — आर आई सी

हुरून लिस्ट 2022 के अनुसार टॉप और किसे रखा गया है गौतम अडानी

गया नायडू ने पीएम मोदी के चुनिंदा भाषणों पर एक किताब का विमोचन किया उस किताब का नाम क्या है—– सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास

  • कुल भाषण 86
  • विमोचन करता – सूचना प्रसारण मंत्रालय

भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व किस राज्य में बनाया गया है —– तमिलनाडु ( पाक की खाड़ी क्षेत्र में )

वर्षा जल संचयन योजना किस राज्य ने शुरू की है —-उड़ीसा

रबड़ डैम कहां और किस नदी पर बनाया गया है —-बिहार बिहार के फल्गु नदी पर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे से संन्यास लेने का फैसला किया है आखिरी वनडे मैच किस देश के खिलाफ खेला था और अब तक कुल कितने वनडे खेल चुके हैं —– न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे खेला था और अब तक 145 वनडे खेल चुके हैं

किस आयोग द्वारा देश का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफार्म ई- फ़ास्ट इंडिया लॉन्च किया है —- नीति आयोग ने विश्व संसाधन संस्थान भारतके सहयोग से

हाल ही में डीआरडीओ और सेना ने surface-to-air मिसाइल का सफल परीक्षण किया है यह परीक्षण कहां से किया गया था उड़ीसा के चांदीपुर से

हाल ही में सिंगापुर ने भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा को किस पदक से सम्मानित किया है—- मेधावी सेना पदक ( पिंगट जसा जेमिलंग )

हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राज्य में 2 नए जिलों का उद्घाटन किया है उनका नाम क्या है

  1. शक्ति
  2. मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर

इन दो जिलों को बनने से छत्तीसगढ़ में कुल जिलों की संख्या अब 33 हो गई है

हाल ही में यूएन मानवाधिकार आयोग के नए प्रमुख नियुक्त किए गए हैं उनका नाम क्या है और इनसे पहले कौन थे —– वोल्कर टर्क इनसे पहले मिशेल बाचेलेट थे ।

हाल ही में किस राज्य सरकार ने 100 दिन की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की है —– राजस्थान सरकार ने जयपुर से इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री आशोक गहलोत जी ने किया ।

74 th Emmy awards 2022 list in hindi

बेस्ट एक्टर लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवीMicheal Keaton – Dopesik
सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी Brett Goldstein – Ted Lasso
सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडीLee Ralph – Abbott Elementary
सपोर्टिंग एक्ट्रेस लिमिटेड सीरीज / मूवीJennifer Coolidge – The White lotus
सपोर्टिंग एक्टर लिमिटेड सीरीज / मूवीMurray Bartlett – The White Lotus
वैरायटी टॉक सीरीजLast week Tonight with John Oliver
वैरायटी स्केज सीरीजSaturday Night Live
डॉक्यूमेंट्री नॉनफिक्शन सीरीजThe Beatles : Get Back ( Disney+)
डॉक्यूमेंट्री / नॉनफिक्शन स्पेशलGeorge Carlin American Dream ( HBO )
आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर द वैरायटी सीरीजLast Week Tonight with John Oliver ( HBO )
आउटस्टैंडिंग राइटिंग स्पेशल फ्री रिकॉर्डेडAdele One Night Only ( CBS )
आउटस्टैंडिंग वैरायटी स्पेशलThe Super Bowl LVI Halftime Show ( NBC )
सपोर्टिंग एक्टर , ड्रामाJulia Garner – Ozark
सपोर्टिंग एक्ट्रेस , ड्रामाMatthew Macfadyen – Succession

Current affairs September 2022 in hindi

8 September अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
9 Septemberहिमालय दिवस
10 Septemberविश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
23 सितंबर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस

इंडिया गेट पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की ऊंचाई कितनी है और किस पत्थर से बना —— 28 फुट ऊंचे ग्रेनाइट पत्थर की बनी है और 62 मेट्रिक टन यह प्रतिमा उसी जगह स्थापित की गई है जहां डीज

पुधुमाई पेन योजना किस राज्य सरकार द्वारा शूरु की गई है —- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम● के● स्टालिन ने अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में चेन्नई में किया ।

हाल ही में भारत के 3 शहर को यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज के रूप में शामिल किया गया है उन शहरों का नाम क्या है

  • केरल के त्रिशुर और नीलांबुर
  • तेलंगाना के वारंगल

सर्वश्रेष्ठ गंतव्य का अंतरराष्ट्रीय यात्रा पुरस्कार 2023 किस राज्य को दिया गया है — पश्चिम बंगाल

इट राइट सर्टिफिकेट के साथ साथ किस राज्य के जेल के खाने को FASSAI के द्वारा फाइव स्टार की रेटिंग दिया गया है —– उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ सेंट्रल जेल को दिया गया है ।

18वें लोकनायक फाउंडेशन वार्षिक साहित्य पुरस्कार से किस लेखक और अभिनेता को सम्मनित किया गया है — तनिकेला भरणी

राजपथ का नाम बदल कर क्या रखा गया है ?

कर्तव्य पथ

हिमालय दिवस 2022 का थीम क्या है ?

हिमालय अभी सुरक्षित रहेगा जब उसके निवासियों के हितों की रक्षा होगी ।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2022 का थीम क्या था ?

ट्रांसफॉर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेस

विश्व जूनियर तैराकी के फाइनल में पहुचने वाली पगली भारतीय महिला कौन बानी

अपेक्षा फर्नांडिस

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments