Current Affairs May In Hindi 2021, मई महीने में घटित होने वाले सभी घटनाओं साथ ही महत्वपूर्ण योजनाओं जिससे संबंधित परीक्षा में प्रश्न आ सकते है सब कुछ दिया गया । आपकी तैयारी अच्छी हो साथ ही कम समय मे सही जानकारी आप तक पहचान ही हमारा उद्देश्य है ।
हाल ही में , मोहाली अन्तराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम किस पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है —– बलबीर सिंह सीनियर
हाल ही में किस फ्रेंचाइजी द्वारा कोविड राहत कार्य क्रम के लिए ” प्रोजेक्ट साह ” लॉन्च किया गया है —— पंजाब किंग्स
केंद्र सरकार ने हाल ही में किस देश के अड़डू शहर में भारत का पहला वाणिज्य दूतावास खोलने की मंजूर दे दी है—– मालदीव
हाल ही में phrameasy ने किस ई फार्मेसी कंपनी की अधिग्रहण किया गया है —– medlife को ।
जगजीत पवाडिया को किसके अध्यक्ष के रूप में चुना गया है —— अन्तराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड
वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत के लिए सबसे बड़ा FDI निवेशक कौन देश बना —- सिंगापुर
हाल ही में , भारत के किस राज्य में अफ़्रीकी वॉयलेट पौधा की नई प्रजाति की खोज की गई है——– मिज़ोरम
एकौडोर के 47वे रास्ट्रपति के रूप में किसने शपत ली —— Guillermo lasso
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने किसके साथ कैश मैनेजमेंट सोलुशन के लिए रणनीति साझेदारी की घोषणा की है ———- महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस की घोषणा की है ।
हाल ही में खबरों में रहे दुनिया की सबसे पुरानी animal cave paintings किस देश में स्थिति है —– इंडोनेशिया
हाल ही में , किस RBI ने अपने इनोवेशन हब के पहले seo के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ——— राजेश बंसल
किस देश के विज्ञानिकों ने पहली बार लैब में ” मिनी हर्ट ” विकसित किया है ——– ऑस्ट्रिया
खोज करता का नाम —- जेन मा
हाल ही में किसे 2021-25 की अवधि के लिए बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन परिषद के लिए चुना गया है —— हिमान्त विस्था सरमा , असम राज्य के 15वे मुख्यमंत्री ।
हाल ही में , सुपरिम कोर्ट e committee को कितने भाषाओं में अपने फ्री e-court service mobile app के लिए मैन्युअल जारी की है —– 14 भाषाओं में ।
हाल ही में खबरों में रहे ” माउंट न्यारागोंगो ” किस देश में स्थित है——कांगो
हाल ही में ATP geneva open 2021 का खिताब जीता है —- casper ruud
हाल ही में , TRIFED ने भारत के सभी आकांक्षी जिलों के आदिवासियों
James webb space telescope’s mirrors दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे शाक्तिशाली अंतरिक्ष विज्ञान दूरबीन नासा के द्वारा बना लिया गया है ।
हाल ही में , किस ब्रिटिश भारतीय ने मिलेनियम टेक पुरस्कार जीता है —- शंकर बाला सुब्रमण्यम जी ने
21 मई 2021 को सुंदर लाल बहुगुणा का निधन हो गया किस , क्षेत्र से सम्बंधित थे —- पर्यावरण
हाल ही में खबरों में रहे दहानू घोलवाद सपोटा ( dahanu gholvad sapota ) सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है —— कर्नाटक
21 मई 2021 को किस पहला भारतीय नोसेना के तोप को सेवामुक्त किया गया है —— आईएनएस राजपूत
हाल ही में , रूस ने किस देश के साथ सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा। परियोजना की शुरुआत की है —— चीन
पेरिस में 2021 में अफ़्रिकी अर्थव्यवस्थाओं के वित्तपोषण पर शिखर सम्मेलन में भारत का प्राधिनिधित्व कसने किया है —- वी मुरलीधरन
आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थय और कल्याण केंद्र स्थापित करने में किस राज्य ने शीर्ष स्थल हासिल किया है —– झारखंड
बर्फ का एक भीमकाय टुकड़ा अंटार्कटिका से टूट कर वेंडेल समुद्र में जा गिरा है , इस हिमखंड का नाम वैज्ञानिक ने क्या रखा है —– ए -76
हाल ही में किस राज्य सरकार ने विधानपरिषद स्थापित करने का निर्णय लिया है —- पश्चिम बंगाल
हाल ही में , किस राज्य ने ” MOMA MARKET ” नाम से ऐप्प लॉन्च किया है —- मणिपुर
किस देश ने अपना सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर simorgh विकसित किया है —– इरान
हाल ही में कौन MMA World championship 2021 का खिताब जितने भारतीय मुल्क के पहले फाइटर बन गया है —- अर्जुन सिंह भुल्लर (वीरा के नाम से भी जाना जाता है । )
भारत के ऊंची कूद एथलीट तेजस्विनी शकंर ने अमेरिका में बिंग 12 आउटडोर ट्रैक और फील्ड चैम्पियंशिप में स्वर्ण पदक जीता है ।
हाल ही में , MCCIA ने NABARD के साथ मिलकर भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र कहाँ लांच किया गया है —– पुणे में
हाल ही में , किस राज्य ने ” मारूण गाम कोरोना मुक्त्त गाम ” कैंपेन लॉन्च किया है —– गुजरात ।
20 मई को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है —- world metrology day
एटलस V रॉकेट ने यूएस स्पेस फोर्स के लिए SBIRS Geo-5 मिसाइल वार्निंग सैटेलाइट लॉन्च किया
अंडरसी केबल नेटवर्क बनाने के लिए ग्लोबल कंसोर्टियम में शामिल हुआ रिलायंस जियो
प्रसिद्ध तमिल लेखक और लोकगीतकार कि. राजनारायणन का निधन– इनको उपन्यास ‘गोपालपुरथु मक्कल (Gopalapurathu Makkal)’ के लिए 1991 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का निधन—– उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2005 में डॉ बीसी रॉय पुरस्कार और 2010 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से सम्मानित किया गया था ।
मोक्टर ओउने फिर बने माली के प्रधान मंत्री
भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन बनी व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार।
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) सामाजिक न्याय पुरस्कार बनाया, जिसका नाम अब्दुल-जब्बारी के नाम पर रखा गया है ।
“सिक्किम: ए हिस्ट्री ऑफ इंट्रीग्यू एंड अलायंस” नामक पुस्तक का विमोचन 16 मई सिक्किम दिवस के दिन दिया गया ।
राफेल नडाल ने जीता 10वां इटैलियन ओपन खिताब ।
रमेश पोखरियाल निशंक को मिला ‘अंतर्राष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक’
16 मई को कौन सा अन्तराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है—- अंतरास्ट्रीय प्रकाश दिवस
हाल ही में, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस किस बैंक के साथ समझौता किया है ——- PNB बैंक
हाल ही में , RBI ने पश्चिम बंगाल के किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है —– यूनाइटेड को कॉर्पोरेट बैंक ।
15 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है—- अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस
इस बार का थीम — families and New technologies
हाल ही में , किस राज्य के द्वारा ” महतारी दुलार योजना ” की शुरुआत की गई है—- छत्तीसगढ़
हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार , फॉर्च्यून के 50 greatest leaders 2021 की सूची में टॉप 10 में आने वाले एक मात्र भरतीय कौन है —- अदर पूनावाला ।
फॉर्च्यून की दुनिया के 50 महानतम नेता 2021 सूची में शीर्ष पर न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न
हाल ही में , किसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है —- रमेश पोवार
हाल ही में खबरों में रही सिनावंग पर्वत किस देश में स्थिति है — इंडोनेशिया
हाल ही में , माउंट पुमोरी पर पहुचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई —— बलजीत कौर और गुणवाला शर्मा
किसे (ग्रीन ऑक्सकर ) व्हिटली पुरस्कार 2021 दिया गया है —- वाई निकलू
टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का निधन
सर डेविड एटेनबरो को COP26 पीपुल्स एडवोकेट नामित किया
सिंथेटिक कैनबिनोइड्स पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना चीन
WHO ने भारतीय कोरोनावायरस संस्करण को “ग्लोबल वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न” के रूप में वर्गीकृत किया
CBI के पूर्व अधिकारी के रागोथमन का निधन
किस बैंक के द्वारा I choose my number नाम से सुविधा लॉन्च की है —– जना लघु वित्त बैंक ( Jana small finance Bank )
Bpcl के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है —— अरुण कुमार सिंह
हाल ही में , भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC ) द्वारा 2021 का ग्रीन ऊर्जा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है —— Indian renewable energy development agency limited
हाल ही में , भारतीय रिजर्व बैंक के कार्य करी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है—– श्री जोस जे. कटूर
किस राज्य के पुलिस प्रशासन के द्वारा कोविड -19 मरीजों के लिए मिशन हौसला मुहीम को शुरू किया गया है—– उत्तराखंड राज्य पुलिस के द्वारा
कोवि वैन दिल्ली पुलिस द्वारा चलाया गया है ।
सेवा आहार नाम से ऐप्प को तेलेंगाना पुलिस लॉन्च किया गया है ।
हाल ही में , भारत के किस झील के फॉल्टिंग एम्बुलेंस की शुरुआत की गई है—– डल झील श्रीनगर , यह तारिक़ अहमद पटलू ।
हाल ही में , किस सोशल मीडिया नेटवर्क साइट ने भारत मे कोविड से राहत के लिए 15 मिलियन डॉलर दान दिया है —— ट्वीटर
Twitter
ट्विटर के seo — jack dorsey
Tip Jar की मदद से ट्विटर पर अब पैसे की भेज सकते हैं ।
हाल ही में , किस राज्य ने Mucormycosis रोगियों के लिए निःशुल्क इलाज करने के लिए
अरज़न नागवासवाला: 1975 से भारतीय क्रिकेट टीम में पहले पारसी
11 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है — राष्ट्रीय प्रोधोगिकी दिवस
इस साल का थीम —- science and technology for a sustainable future .
सबसे बड़ी कंपनी कोलोनियल पाइपलाइन कंपनी पर साईबर अटैक के बाद आपातकाल की घोषणा की है —— अमेरिका
हाल ही में किसके द्वारा इंग्रम माइक्रो इंक का अधिग्रहण किया गया है —– इमोल अस्क्विसिटीओं
किसे 10 मई 2021 असम के 15वे मुख्यमंत्री के रूप में सपत ली —- हिमत बिस्वा सरमा
हाल ही में महिला सैन्य पुलिस की कौन सी बैच भारतीय सेना में शामिल किया गया है — पहला
हाल ही में किसके द्वारा कोरोना ड्रग 2 डिओक्सि – डी – ग्लूकोज ( 2 – डीजी ) को आपातकालीन स्वीकृति दिया गया है —– ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
हाल ही में एम. के. कौशिक का निधन हो गया है ,इसका संबंध की खेल से था —– हॉकी
माउंट एवरेस्ट पर 25 बार चढ़ कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले व्यक्ति का नाम क्या है —– कमी रीता शेरपा
9 मई 2021 को चीन का लॉन्ग मार्च 5 B रॉकेट किस देश के आस पास गिरा है ——- मालदीव
हाल ही में ,किसे तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुने गया है — बिमान बंधोपाध्यय
हाल ही में किसके द्वारा आईडी-आर्ट-ऐप्प लॉन्च किया गया है —- इंटरपोल
हाल ही में किसके द्वारा dost for life नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है — CBSE
हाल ही में , किसके द्वारा अन्तराष्ट्रीय कर सहयोग बढ़ाने के लिए टैक्स हब को लॉन्च किया गया है —– ADB बैंक के द्वारा
ADB (ASIAN DEVELOPMENT BANK )
10 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है —- अर्गनिया का अन्तराष्ट्रीय दिवस ।
पुर्तगाल में खुला दुनिया का सबसे लंबा पैदल यात्री पुल लगभग 1700 फुट
महात्मा गांधी के पूर्व निजी सचिव, वी कल्याणम का निधन
मुंबई में राष्ट्र के पहले ‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर’ का अनावरण किया गया
बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में सिंगर पिंक को आइकन अवार्ड सम्मान
RBI ने हेल्थकेयर के लिए 50,000 करोड़ रुपये की टर्म लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा की
इंटरनेशनल नो डाइट डे: 06 मई
स्ट्रैटोलांच द्वारा दुनिया के सबसे बड़े हवाई जहाज का उड़ान परीक्षण पूरा
ICC के भ्रष्टाचार-रोधी कोड के उल्लंघन के लिए नुवान जोयसा पर लगा 6 साल का प्रतिबंध ।
सशस्त्र बलों ने COVID रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए ऑपरेशन “CO-JEET” लॉन्च किया ।
मारिया रेसा को यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 सम्मान
5 मई 2021 को ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।
मार्क सेल्बी चौथी बार बने वर्ल्ड स्नूकर चैंपियन
इससे पहले, सेल्बी ने 2014, 2016, 2017 और 2021 ।
इंटरनेशनल डे ऑफ़ द मिडवाइव्स: 05 मई को मनाया जाता है । इस बार का थीम — “फॉलो द डेटा: इन्वेस्ट इन मिडवाइव्स (Follow the Data: Invest in Midwives).”
विश्व हाथ स्वच्छता दिवस: 05 मई को ही मनाया जाता है । इस बार का विषय है ‘सेकंड सेव लाइव्स: क्लीन योर हैंड्स (Seconds Save Lives: Clean Your Hands)’
विश्व अस्थमा दिवस 2021: 04 मई को मनाया गया । हर साल मई के पहले मंगलबार को मनाया जाता है । 2021के लिए विश्व अस्थमा दिवस का विषय “Uncovering Asthma Misconceptions” है यानी “अस्थमा की गलत धारणा को उजागर करना.”
कोयला खनिक दिवस: 4 मई
04 मई 2021 को असम की पहली महिला IAS अधिकारी पारुल देबी दास का निधन
पिछले महीने का Current Affairs पढ़ने के लिए नीच में लिंक दिया गया है ।