Current affairs february in hindi 2021 इसमें फवरी माह के सभी घटनाओं को आधार पर तैयार किया गया है , जो सभी सरकारी नौकरी के परीक्षा में मदद मिलेगी ।
हर साल किस दिन विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है —- 20 फरवरी
इस बार का थीम है — A call for social justice in the digital economy
किसने विश्व सौर बैंक शुरू करने की योजना बनाई है —- इंटरनेशनल सोलर एलायन्स
छात्रों के साथ पीएम की वार्षिक बातचीत ” परीक्षा पे चर्चा ” इस साल ऑनलाइन आयोजित की जाएगी । किस वर्ष बातचीत का पहला संस्करण आयोजित किया गया था —– 2018
हाल ही में पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में किसने सपथ ली है —- तमिलिसाई सौदारराजन
हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने तीसरे इंडिया टुरिज्म मार्ट के उदघाटन समारोह को संबोधित किया — हर्ष वर्धन
हाल ही में पीएम ने भारत के सबसे लंबे पुल की आधारशिला रखी जो कौन सी दो राज्यों को जोड़ेगा—– असम औऱ मेघालय
हाल ही में कैबीनेट ने किस क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी है —- टेलीकॉम सेन्टर
हाल ही में 11वी IEA – IEF – OPEC संगोष्ठी किस देश से आयोजित की गई है — सऊदी अरब
किस राज्य के सभी जिलों में अटल भूजल योजना चलाई जा रही है — उत्तर प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस हर साल 20 फरवरी को मनाया जाता है । यह किस वर्ष एक पूर्ण राज्य बन गया —- 1987
हाल ही में मानवाधिकार परिषद में सलाहकार समिति के पहले भारतीय अध्यक्ष कौन बने हैं —- अजय मल्होत्रा
KKFI की 2021 ” खो खो सुपर लीग चैम्पियनशिप ट्रॉफी ” कसने जीती है — पहाड़ी बिल्लास
हाल ही में पीएम मोदी ने किस स्थान पर भारत के पहले पूर्ण अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल ‘ सागरिका ‘ का उद्घाटन किया — कोचीन पोर्ट
किसने भारत मे इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का निर्माण शुरू करने का निर्णय लिया है — ऐमज़ॉन
जल जीवन मिशन — शहरी के तहत एक पायलट प्रोजेक्ट जल सर्वेक्षण को शहरी और आवास मंत्रालय ने कितने शहरों में लॉन्च किया है — – 10
आरबीआई ने हाल ही में शहरी सहकारी बैंक को मजबूत करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है , इस समिति के अध्यक्ष कौन है —- N S विस्वानाथन
भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश का नया संस्करण लॉन्च किया गया है , इसमें कितने शब्द हैं — 10,000
हाल ही में पीएम ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक ” की आधारशिला रखी , यह किस राज्य में बनाया जा रहा है — उत्तरप्रदेश
पीएम ने हाल ही में” श्री राम चन्द्र मिशन ” के 75 वर्षों के जश्र को संबोधित किया , राम चंद्र मिशन किस शहर के मुख्यालय में स्थित है — हैदराबाद
उस भारतीय का नाम बताइए जिसे हाल ही में जापान ने ” आर्डर ऑफ द राइजिंग सन ” गोल्ड एंड सिल्वर रे ” सम्मान प्रदान किया है — थांगजाम धबाली सिंह
गरीब लोगों को 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के लिए किस राज्य में ” मां ” योजना शरू की है — पश्चिम बंगाल
हाल ही में किस राज्य ने अभ्युदय योजना शुरू की है — उत्तरप्रदेश
किस शहर में वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले रूट का उद्घाटन किया गया है — कोची
16 फरवरी 2021 को किसने अपना अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया है — दिल्ली पुलिस
हाल ही में ” ई – छावनी ” किसने लॉन्च किया है —- राजनाथ सिंह
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 20 लाख परिवारों तक मुफ्त इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए फाइबर नेटवर्क लॉन्च किया है । — केरला
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (UNCDF ) ने किसे अपना कार्यकारी सचिव नियुक्त किया है –प्रीति सिन्हा
हाल ही में किसने ” सैंक्चुअरी लाइफटाइम सर्विस अवार्ड -2020 ” जीता है — S Theodore baskaran
HCL Tech ने साइबर सुरक्षा में क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं —– iit kanpur
कलादान मल्टी मोडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट आज कल न्यूज़ में है । यह किन दो देशों के बीच बनाई जा रही है — भारत – म्यांमार
हाल ही में किसने लॉन्च किया है कॉरपोरेट इंडिया रिस्क इंडेक्स को —.आईसीआईसी लोम्बार्ड ( ICICI Lombard )
” ट्रैफिक क्रैश इंजरी एंड डिसएबिलिटीज द बर्डन ऑन इंडियन सोसायटी ” नामक एक रिपोर्ट हाल ही में किसके द्वारा प्रकाशित की गई है — विश्व बैंक
2021 के लिए पराग सम्मान सूची इन दिनों खबरों में है । यह किस से संबंधित है —- books
किस मंत्रालय ने हाल ही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप कार्यक्रम को देशव्यापी कर दिया है —- minister of skill development and entrepreneurship
किस राज्य में मोबाइल एप्लीकेशन ” सनकेपेडिया ” लॉन्च किया गया है —केरला
भारत का पहला डॉलफिन अनुसंधान केंद्र किस शहर में बनाया जाएगा — पटना ।
हाल ही में किसने कहा है कज 28 फरवरी 2021 तक कोविड मुक्त बनने के लिए अभियान शुरू किया गया है—पुडुचेरी
दिदीर दूत (Didir Doot ) और मोदीपारा ऐप इन दिनों खबरो में है । ये ऐप मुख्य रूप से किस राज्य से संबंधित है —-पश्चिम बंगाल
आठवीं राष्ट्रीय ओपन रेस – वॉकिंग चैंपियनशिप किस शहर में आयोजित की गई है — रांची
Titagan wagaons ने हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों की किस शाखा के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं — भारतीय नौसेना
सरोजिनी नायडू की जयंती 13 फरवरी को मनाई गई , वह किस वर्ष में पैदा हुई थी —- 1879
किस राज्य के पुलिस ने हाल ही में ई चालान के लिए Sbi के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए — मेघवाल
हाल ही में भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर किसके द्वारा लॉन्च किया गया है —– नितिन गड़करी
फर्स्ट इंडिया टॉय फेयर 2021 के लिए वेबसाइट हाल ही में लॉन्च की गई थी , इंडिया टॉय फेयर कितने से कितने तारीख के बीच ऑनलाइन आयोजित किया गया —– 27 फरवरी से 2 मार्च तक
शूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच साल के भीतर देश कितने। एमएसएमई पंजीकृत किए गए हैं — 1 करोड़ से अधिक
हाल ही में ” दिव्या दृष्टि 2021″ भारतीय सेना का राष्ट्रीय संगोष्ठी सह वेबिनार का आयोजन किसने किया था —– सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडिज
स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती 12 फरवरी को मनाई गई, वह किसके संस्थापक थे —आर्य समाज
हाल ही में इसरो ने किस कंपनी के साथ हाथ मिला है जो गूगल मैप को प्रतिस्पर्धा देने के लिए —- — मपमइण्डिया
कौन सा चरण की शुरुआत किया गया 11फरवरी 2021 को विज्ञान में अंतरराष्ट्रीय महिला एंव बालिका दिवस के अवसर पर शुरू हुआ था —- दूसरा चरण
एसोसिएशन ऑफ डॉमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के 10वें वार्षिक कंवेक्शन कम एग्जीबिशन को किस राज्य में शुरू किया गया है —- गुजरात
2021 में किस दिन ” चंद्र नवर्ष ” (lunar New year ) मनाया जाना है –12th फरवरी
11 फरवरी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई । उनका जन्म किस वर्ष में हुआ था । — 25 सितम्बर 1916
हाल ही में 40वे INCA International Congress की शुरुआत किस शहर में हुई है— कोलकता
INCA — indian national cartographic association
इस बार का थीम है —- digital Mapping Innovations in Make India Initiatives
” स्वीट रिवोल्यूशन ” भारत मे किस मिशन के अंतर्गत आता है — राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं मधु मिशन
हाल ही में दुनिया के सबसे पुराने जानवर के जीवाश्म किस राज्य में पाए गए हैं —- मध्यप्रदेश के भीमबेटका के पास
हाल ही में मानसा वाराणसी जिनसे वीएलसीसी फेमिना इंडिया वर्ल्ड 2020 जीता है , वो किस राज्य से है । — तेलंगाना
हाल ही में ” सक्षम ” जो एक जॉब पोर्टल है प्रौधोगिकी सूचना , पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद द्वारा अपने किस स्थापना दिवस पर शुरू किया गया। —- 34वे
इस बार का थीम है —- ” Technology, innovation and economy for aatma nirbhar bharat .
” Unfinished ” नामक एक पुस्तक इन दोनों खबरों में है , इसे किसने लिखा है —- प्रियंका चोपड़ा
वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन प्रत्येक वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कब से किया जा रहा है —- 2016
इस बार का थीम है —- Credit Discipline and Credit from formal institutions
36वी राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप हाल ही में किस राज्य में संपन्न हुई है —- असम
किस राज्य सरकार ने हाल ही में ” कोविड वारियर मेमोरियल ” के निर्माण का निर्णय लिया है —- ओडिशा
हर साल ” विश्व दलहन ” (world pulses day ) किस दिन मनाया जाता है —– 10 फरवरी । इस बार का थीम भी है — Nutritious seeds for a sustainable future .
तमिलनाडु राज्य का _____ बाघ रिजर्व बनाने जा रहा है —5th , भारत का 51 टाइगर रिजर्व होगा ।
भारतीय नौसेना के युद्ध -अभ्यास ” ट्रोपेक्स -21 ” इस दिनों चल रहा है । किस वर्ष में युद्ध अभ्यास ” ट्रोपेक्स ” पहली बार आयोजित किया गया था — 2005
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएस विराट के विघटन पर रोक लगा दी , आईएनएस विराट को किस साल में कार्यमुक्त कर दिया गया था—-2017 इसको शामिल किया गया था 1987 में ।
इसे श्री राम शिप ब्रेकर्स ने 100 करोड़ में खरीदा था।
Envitech marine consultants Pvt.Ltd के याचिका दायर किया गया था । जिसमे कहा गया कि इसे एक म्यूजियम के रूप में बनाया जा सकता है ।
हाल ही में भारतीय रेलवे ने एक महीने में अपना सबसे अच्छा माल ढुलाई भार दर्ज किया है , यह माल ढुलाई भार किताना है — 119.79 टन
International day of women and girls in science कब मनाया जाता है — 11 फरवरी , इस बार का थीम है — – women scientists at forefront of the fight against covid 19
दुनिया का सबसे बड़ा ऑफशोर विंड फॉर्म का निर्माण करने जा रहा है —- साउथ कोरिया
Okonjo – lweala विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला और पहली अफ़्रीकी भी बनेगी , वो किस देश से संबंधित है —-नाइजीरिया
हाल ही में किस राज्य में गो हत्या विरोधी विधेयक पारित किया गया है — कर्नाटक
हाल ही में बाबा आम्टे की पुण्यतिथि किस दिन मनाई गई — 9फरवरी
भारत और अफगानिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान में किस जगह पर ” शाहतूत बांध ” बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए—- काबुल
रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक सॉफ्टवेयर – परिभाषित रेडियो सामरिक जहाज-वहन प्रणाली की खरीद के लिए किसके साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए —- BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड)
हाल ही के किसने पहाड़ी राज्यों में अपनी परियोजनाओ में प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ( early warning system ) स्थापित करने का निर्णय लिया है —- NTPC
गाल ही में किस देश ने म्यामांर के साथ संबंध को निलंबित कर दिया है — न्यूज़ीलैंड
हाल ही में ” वॉयस ऑफ द कस्टमर ” का पुरस्कार किसने जीता है — केम्पेगौड़ा अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा
हाल ही में किस राज्य सरकार ने आंध्रप्रदेश के साथ विवाद के संबंध में उच्चतम न्यायालय जाने का निर्णय लिया है— ओडिशा
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने किस स्थान पर जनरल ” के एस थिमय्या ” को समर्पित संग्रहालय का उद्घाटन किया है—–कर्नाटक
” रंग विदूषक ” के संस्थापक का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हो गया—-श्री बंसी कॉल
हाल ही में कौन सा राज्य one nation one ration card प्रणाली सुधार को पूरा करने वाला 12वाँ राज्य बन गया है — राजस्थान
हाल ही में किसने high altitude pseudo satellite विकसित करने की घोषणा की है — HAL
” होप ” मंगल मिशन आजकल खबरो में है । यह मगमल मिशन किस देश का है — संयुक्त अरब अमीरात
उस टेनिस दिग्गज का नाम बताइए जिसका हाल ही में निधन हो गया और जो कई शीर्ष भारतीय टेनिस सितारों के कोच थे — अख्तर अली
यूपी सरकार ने किसकी पहचान करने के लिए एक यूनिक 16 अंको का यूनीकोड की घोषणा की — Landholdings
हाल ही में कौन टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं—- इशांत शर्मा ( 98 मैच )
केरल फीड्स रेगुलर की शुरुआत किया गया है , किसको प्रोत्साहित करने के लिए — बकरी फार्मिंग
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन की हाल ही में जयंती मनाई गई , इनका जन्म स्थान कहा है — हैदराबाद (1897 )
हाल ही ने DRDO ने उन्नत अनुसंधान के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं— इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
हाल ही में भारतीय सेना ने किस स्थान पर 100 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की नींव रखी — गुलमर्ग
भारत का पहला भूतापीय क्षेत्र विकास परियोजना किस शहर में बनाई जाएगी –लेह
2021 में किस दिन को सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाएगा — 9 फेरवारी 2021
हाल ही के किस राज्य के उच्च न्यायालय ने अपनी डायमंड जुबली मनाई — गुजरात ।
60th year old
ऐतिहासिक शहर मांडू ” मांडू महोत्सव ” के आयोजन के लिए पूरी तरह है — मध्यप्रदेश 13 और 14 फरवरी को मनाया जाता है ।
हाल ही ने शरू की ” असोम माला ” परियोजना किसे संबंधित है – — road infrastructure
उस राज्य का नाम बताइए जिसने हाल ही में ” SAANS ” अभियान शुरू किया है — मध्यप्रदेश
SAANS – Soical Awareness and Action to Neutralise Pneumonia successfully
किसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया गया है — श्रीधर वेम्बू
किसने हाल ही में मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा छात्रवृति योजना को मंजूरी दी है —दिल्ली सरकार
रेशमा पटेल ने 36वी राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकार्ड(अंडर 18) तोड़ा । रेशमा पटेल किस राज्य से है – उत्तराखंड
अंकिता रैना खेल में किससे संबंधित है — टेनिस
भारत का पहला तूफान अध्ययन परीक्षाण मंच (thunderstorm research testbed ) किस राज्य में बनाया जायेगा– ओडिशा
5 फरबरी को किस राज्य को अपना पहला मानव दुग्ध बैंक मील है — केरल
पPradhan Mantri Matru Vandana (PMMVY) किस वर्ष में शुरू की गई थी ।
2017
हाल ही में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने किसके साथ स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ऑनलाइन लाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं —- जोमाटो
Aero india show 2021 में Energising the R&D capabilities of industry for atmanirbhar bharat विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किसने किया — DRDO
दुनिया की सबसे ऊँची स्विंग राइड में किस शहर में खुली है —- दुबई
हाल ही में CBI के अंतरिम निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है —- प्रवीण सिन्हा
GIAN स्कीम के लिए बजट हाल ही में दोगुना हो गया है , इस योजना की सुरुआत किस वर्ष की गई थी । —- 2015
GIAN – Global initiative of academic network
भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑपरेटरों को किस तिथि तक डिजिटल पेमेंट सेवाओं के लिए एक24 ×7 हेल्पलाइन स्थापित करने के लिए कहा है — सितंबर 2021
भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट कौन बानी है — आयशा अज़ीज
इंटरनेशनल डे ऑफ ह्यूमन फ़्रैर्निटी किस दिन बनाया जाता है — 4 फरवरी
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स मुख्य रूप से किसे देश से जुड़ा है — USA
हाल ही में किसे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है — S N subrahmanyam
हाल ही में किसके साथ एचएएल ने सामग्र कच्चे माल के विकास औऱ निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं–मिधानी
The Economist intelligence Unit (EIU) ने हाल ही में 2020 की डेमोक्रेसी इंडेक्स रिपोर्ट जारी की है , इसमें में भारत का रैंक क्या है — 53
हाल ही में भारत ने किस योजना की प्रगति की निगरानी के लिए एक एकीकृत(unified) वेब पोर्टल लॉन्च किया है – गोबरधन (gobardhan)
हाल ही में रक्षा मंत्री ने किस स्थान पर चीफ्स ऑफ एयर स्टाफ (CAS) कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया है — बेंगलुरु ।
इस बार का थीम — ” Air power in Indo-Pacific region and air power & aerospace strategy ”
हाल ही मर अजय सिंह को किस खेल महासंघ के फिर से अध्यक्ष चुना गया है— बॉसिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया
हाल ही में किस देश ने स्टारडस्ट 1.0 लॉन्च किया है , जो बायोफ्यूल पर चलने वाला पहला रॉकेट है — — USA
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किसको बढ़ावा देने के लिए ” स्विच दिल्ली अभियान शुरू किया है — इलेक्ट्रॉनिक वेहिकल्स
विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है । इसका आयोजन कौन करता है — अंतरराष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान संस्था (unn for international cancer control .
World cancer day -2021 का थीम ” I am and I will ”
The ministry of AYUSH on the occasion of world cancer day is organising a series of webinars on theme ” Management of cancer The Ayush Experience ”
हाल ही में माजुली ” दुनिया का सबसे बड़ा आबाद नदी द्वीप , 15वें वित्त आयोग के संदर्भ में ख़बरों में है । ‘माजुली ‘ किस राज्य में है — असम
माजुली ब्रह्मपुत्र नदी पर मिलेंगे । 2016 में माजुली भारत का पहला द्वीप जिला बना था ।
New START Nuclear treaty किन दो देशों के बीच मे है – USA और रूस
हाल ही में टेस्ट लॉन्च के बाद लैंडिंग के दौरान ब्लास्ट होने वाले एलोन मस्क के स्पेसएक्स स्टारशिप प्रोटोटाइप रॉकेट का नाम बताइए — स्टारशिप SN9
AMAZON का नया CEO कौन बना है — एंडी जेसी
भारत का पहला ” एम्प्युटी क्लिनिक ” किस शहर में लॉन्च किया गया है — चंडीगढ़
The little book of Encouragement इस बुक के लेखक कौन है — दलाई लामा
भारत अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास ” युध अभ्यास ” 8 फरबरी 2021 को किस स्थान पर हुआ — राजस्थान में 16वां एडिशन हुआ है ।
हाल ही में किसने ” आत्मनिर्भरता ” को बर्ष 2020 के हिंदी शब्द के रूप में स्वीकार किया — ऑक्सफ़ोर्ड
भारत ने किस शहर में आर्द्रभूमि संरक्षण (wetland conservation ) के लिए पहली केन्द्र स्थापित किया — चेन्नई
हाल ही में 15वां वित्त आयोग खबरों में है। वित्त आयोग का गठन कौन करता है — भारत के राष्ट्रपति ( आर्टिकल 280 के अंतर्गत किया जाता है )
हाल ही में किसे नासा के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है — भव्या लाल
बजट 2021 के अनुसार भारत में कितने मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किया जाऐंगे —- 7 3 साल में
किसने ” हर घर पानी , हर घर सफाई ” मिशन शुरू किया है — पंजाब
जैसा कि बजट 2021 में घोसित किया गया है भारत की पहली मानवरहित अंतरिक्ष उड़ान गगनयान मिशन को कब लॉन्च किया जाना है — दिसंबर2021
विश्व आद्रेभूमि दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है — 2 फरवारी
2021 का थीम है – Wetlands and water .
हाल ही में सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी किस राज्य ने जीता है — तमिलनाडु ( टीम के कैप्टन थे दिनेश कार्तिक ) 38टीम ने भाग लिया था ।
बजट 2021-22 में ” डीप ओसियन मिशन ” के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है– 4000करोड़ रुपये
” शिवालिक आर्बोरेटम ” का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है — उत्तराखंड
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (WTO) ने2020 को रिकॉर्ड पर सबसे खराब वर्ष घोषित किया है । विश्व व्यापार का मुख्यालय कहा स्थित हैं — मेड्रिड
2021-22 के केंद्रीय बजट के अनुसार, किस क्षेत्र के लिए एफडीआई सिमा को बढ़ाकर 49% से 74% कर दिया गया है —Insurance sector (बीमा क्षेत्र )
2021 -22 के केंद्रित बजट में प्रस्तावित स्पॉट गोल्ड एक्सचेंज के नियामक के रूप में किसको अधिसूचित किया जाना है — — SEBI(securities and exchange board of India) (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड )
2021 के केंद्रीय बजट में कितने स्तम्भों की बात की गई है — 6 पिलर्स
6 पिलर्स कौन कौन है
Health and well being
Physical and financial capital and infrastructure
Inclusive development for aspirantional india human capital
Human capital
Innovation and R &D
Minimum government, maximum governance
बजट 2021 में भारत मे कितने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजि के निर्माण की बात की गई है — 4
ये सब पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के अंतर्गत किया जायेगा ।
2021 के केंद्रीय बजट के अनुसार उज्जवला योजना में कितने और लाभार्थियों को जोड़ा जाना है — एक करोड़
उस आसियान देश का नाम बताइए, जिसमें सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है और एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा की है —म्यांमार
“Mo Jungle “और ” know your forest land ” मोबाइल एप्लीकेशन किस राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है — ओडिशा ।
भारत में सैन्य विमान विकसित करने और निर्माण करने वाली पहली भारतीय निजी ( private entity) इकाई कोन है — Tata Group
भारतीय तटरक्षक बल ने 1 फरवरी को अपने सा स्थापना दिवस मनाया है — 45th
डच नोबेल पुरस्कार विजेता का नाम बताइए , जिनका हाल ही में निधन हुआ, जिन्होंने ” एंथ्रोपोसिन शब्द औऱ ओजोन होल के बारे में बताया था ।— पॉल जोजफ क्रूटजन ( Paul Jozef Crutzen).।
किस शहर को मेट्रो ने एक रिकार्ड बनाया है क्योंकि भारत में पहली मेट्रो परियोजना बन गई हैं जो ट्रेन के डिब्बों को साफ करने के लिए पराबैगनी (UV) किरणों का उपयोग कर रही है — लखनऊ मैट्रो
हाल ही में किसे एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है —- JAY Sha
ई स्पोर्ट के लिए भारत की पहली आभासी अकादमी किसके द्वारा स्थापित की जाएगी— ASUS , अकादमी का नाम – Asus republic of games academy.
हाल ही में पल्स पोलियो कार्यक्रम 2021 का पहला दौड़ भारत में किसके द्वारा शुरू किया गया — भारत के राष्ट्रपति
“By Many a happy accident ” शिर्षक से पुस्तक आजकल खबरों में है, इस पुस्तक का लेखक कौन है — मोहम्मद हामिद अंसारी
हाल ही में 8वें भारत अंतरराष्ट्रीय रेशम मेले का उद्घाटन किसने किया है —- श्री मती स्मृति जुबिन ईरानी
उस देश का नाम बताओ जिसनें अपने देश में भारत के सतलुज जल विद्युत निगम को जलविद्युत परियोजना का निर्माण करने के लिए कहा है —- नेपाल ( परियोजना का नाम– lowe arun hydropower project )
प्रीमियर प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी1934-35 में अपनी स्थापना के बाद पहली बार आयोजित नहीं किया जाएगा, आपको बताया है कि वर्तमान में प्रतियोगिता में कितनी टीम है — 38
मिशन भागीरथ आजकल खबरों में है, यह किस राज्य का प्रमुख कार्यक्रम है — तेलंगाना