HomeBPSC Bihar BSSC syllabus in hindi and English

[ Download pdf ] Bihar BSSC syllabus in hindi and English

आप यहा से Bihar bssc cgl syllabus in hindi या English में pdf download करके अपनी तैयरी को सही दिशा में ले जा सकते है ।

bssc cgl 2022 के लिये बिहार कर्मचारी चयन आयोग आधिकारिक द्वारा सूचना जारी किया गया है । अगर आप एक अभियार्थी है जो bssc cgl 2022 की तैयरी करने वाले है तो आपको BSSC Syllabus 2022 in hindi को एक बार जरूर देखें ।

SscExamNotes.com की ओर से दोनों भाषाओं में BSSC CGL Syllabus in hindi और Bssc cgl Syllabus in English में pdf download करने का लिंक नीचे दिया गया है , जो आपको bihar ssc cgl exam की तैयरी में मदद पहुचायेगी ।

बिहार एसएससी सीजीएल सिलेबस की जानकारी लेने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को जान ले ।

Bihar BSSC Syllabus Details in hindi

परीक्षा का नाम BSSC CGL 2022
आवेदन करने का मोडऑनलाइन
जॉब लोकेशन बिहार
ऑफिसियल वेबसाइटbssc.bihar.gov.in
पोस्ट का प्रकारBSSC Syllabus 2022
Bihar BSSC CGL Syllabus details in hindi

बी एसएससी सीजीएल 2022 में BSSC CGL Syllabus in hindi को जानने से पहले इसके किन पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस या चयन प्रक्रिया क्या है । साथ ही परीक्षा का पैटर्न के बारे में जान लेते है ।

BSSC CGL Selection process

BSSC CGL में Selection Process तीन चरणों मे पूरा किया जाता है ।

  • प्रारंभिक परीक्षा ( Prelims Exam )
  • मुख्य परीक्षा ( Mains exam )
  • साक्षात्कार (Interview )

प्रारंभिक परीक्षा देने वाले कुल अभियर्थियों में से उपलब्ध रिक्तियों के लगभग 5 गुण अभियर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिये किया जाता है ।

BSSC CGL Pre Exam Syllabus 2022 in hindi

विषय प्रश्नों की संख्या
सामान्य अध्ययन 50
सामान्य विज्ञान
एवं
गणित
50
मानसिक क्षमता जांच50
BSSC syllabus Graduate Level

BSSC CGL General Studies ( समान अध्ययन )

  • समसामयिकी विषय वैज्ञानिक प्रगति
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
  • भारतीय भाषाएं
  • पुस्तक , लिपि
  • राजधानी , मुद्रा ,
  • खेल-खिलाड़ी
  • महत्वपूर्ण घटनाएं
  • भारत और उसके पड़ोसी देश पड़ोसी देशों का इतिहास
  • भारत का इतिहास , संस्कृति भूगोल आर्थिक परिदृश्य स्वतंत्रता आंदोलन भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की मुख्य विशेषताएं
  • भारत का संविधान एवं राजस्व
  • देश की राजनीतिक प्रणाली
  • पंचायती राज
  • सामुदायिक विकास
  • पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान

BSSC CGL General Science and Math Syllabus ( सामान्य विज्ञान एवं गणित )

इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न का स्तर सामान्यतः मैट्रिक स्तर तक के प्रश्न पूछे जाने की संभावना है ।

सामान्य विज्ञान :- बहुत ही साथ रसायन शास्त्र जीव विज्ञान एवं भूगोल आदि ।

गणित :- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न , पूर्व संख्याओं का अवकलन , दशमलव भिन्न संख्याओं के बीच परस्पर संबंध , मूलभूत अंकगणित संक्रियाएं , प्रतिशत , अनुपात तथा समानुपात , औसत , ब्याज एवं लाभ और हानि आदि ।

BSSC CGL Reasoning and Mental ability Syllabus ( मानसिक क्षमता जांच )

इसमें शाब्दिक एवं गैर साहब जी दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाने की संभावना है ।

सादृश्यता , समानता एवं विनीता राजस्थान कल्पना समस्या समाधान विश्लेषण दृश्य स्मृति विभेद अवलोकन संबंध अवधारणा अंक गणितीय तर्कशक्ति अंकगणितीय संख्या श्रृंखला एवं कटु लेखन एवं कटु व्याख्या आदि से प्रश्न होंगे ।

BSSC CGL Mains Syllabus 2022 in hindi

आपको बात दे कि bssc cgl mains Syllabus in hindi इसके बीएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स के सिलेबस से मिलता जुलता है ।

BSSC CGL 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्न

Qs. क्या BSSC CGL 2022 Exam में नेगेटिव मार्किंग है ?

Ans :- हां , एक प्रश्न का जबाब गलत होने पर 1 अंक काट लिये जाएंगे ।

Qs. क्या BSSC CGL Exam में बुक ले जा सकते है ?

Ans :- हां , लेकिन सिर्फ NCERT बुक ही ले जा सकते है ।

Qs. BSSC CGL PRE Exam 2022 कितने नंबर का होगा ?

Ans :- 600 अंको का

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments