आप Bihar ITICAT के Previous Year Question Paper का Pdf को hindi या English में Download कर सकते है ।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा ( Industrial training institute competition admission test ) I.T.I .C.A.T के लिए आप फॉर्म भरे है तो आपको इसके previous year question Paper को हल करना चाहिए । ताकि bihar Iti CAT Exam Pattern के बारे मे मालूमहो जाये ।
Bihar I.T.i C.A.T Question Paper download करने का लिंक नीचे दिया गया है । अब हम इस परीक्षा के Exam बारे में कई येसी जानकरी जिसे छात्रों को जानना जरूर है ।
Bihar I.T.I CAT Question Paper Details
परीक्षा कराने वाली संस्था | बीहट संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद |
परीक्षा का नाम | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा |
आयु सीमा | कम से कम 18 वर्ष |
शैक्षणिक योग्यता | कम से कम 10वी पास |
प्रवेश | सरकारी और गैर सरकारी आई टी आई |
बिहार आई टी आई प्रवेश परीक्षा सिलेबस (Bihar ITI CAT Syllabus )
बिहार आई टी आई प्रवेश परीक्षा सिलेबस के बारे में अभ्यर्थियों को बता दे कि माध्यमिक स्तर के प्रश्न होते है । जिसमे गणित , सामान्य विज्ञान , सामान्य ज्ञान शामिल है । सभी से बराबर प्रश्न पूछे जाते है ।
Bihar iti CAT question Paper pattern
विषय | प्रश्नों की संख्या |
गणित | 50 |
सामान्य विज्ञान | 50 |
सामान्य ज्ञान | 50 |
Bihar iti Competitive exam में question Paper एक होते है । जिसमे प्रश्नों की कुल संख्या 150 होती है ।
प्रत्येक एक प्रश्न कर सही जबाब देने पर अभ्यर्थियों को 2 अंक दिये जाते है । अतः कुल 300 अंकों का प्रवेश परीक्षा लिया जाता है ।
सभी प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाता है ।
किसी भी प्रश्न का जबाब अभ्यर्थियों द्वारा गलत दिया जाता है तो उसके लिए कोई अंक नहीं खाते जाते है । यानि नेगेटिव मार्किंग नहीं किया जाय है ।
परीक्षा एक पाली में कराई जाती है । किसी कारण बस एक से अधिक पाली में कराई जाती है तो मोरमलाइज किया जाएगा ।
मेघा सूची कैसे बनाई जाती है ।( Bihar ITICAT Merit List )
छात्रों के कुल प्राप्तांक के आधार पर प्रत्येक जिले में स्तिथि सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/संस्थानों में नामांकन हेतु चयन के लिये एक हो मेघा सूची बनाई जाती है ।
जब दो या दो से अधिक परीक्षार्थियों के कुल प्राप्तांक समान हो तो उनका मेघक्रम निम्लिखित तरीके से निर्धारित किया जाता है ।
क्रम | स्तर क्रम | मेधाक्रम |
1. | प्राप्ताकों का जोड़ समान होने पर | गणित खंड में कुल प्राप्तांक के अनुसार |
2. | स्तर (1) समान होने पर | सामान्य विज्ञान खंड के कुल प्राप्तांक के अनुसार |
3. | स्तर (2) समान होने पर | जिसकी जन्म-तिथि पहले हो |
Bihar ITICAT previous Year question paper pdf Download
Bihar iti cat 2022 question paper | Click here |
Bihar iti question paper 2021 | Click here |
Bihar iti Cat 2020 question paper | Click here |
बिहार ITICAT क्वेश्चन पेपर 2015 | Click here |
Bihar ITICAT Book pdf
अगर आप इसकी तैयरी के लिए कोई गाईड या बुक लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन खरीद सकते है । ऐमज़ॉन और फिल्पकार्ट पर उपलब्ध है । आप उसे आसानी से खरीद सकते है । आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करें जहाँ नोटिस दिया जाता है ।
Join Whatsapp group | Click here |
Join Telegram Group | Click here |