HomeBihar Boardbihar board class 10th exam date 2024

bihar board class 10th exam date 2024

Bihar board class 10th exam 2024 | Dummy admit card | admit card | schedule | date ,

Bihar board Class 10th exam 2024 की घोषणा कर दी है । विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को exam schedule को ध्यान में रखते हुए कर सकता है । जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दिये जा रहे है ।

जिस विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि है । रजिस्ट्रेशन कार्ड सुधार होने के बाद विलंब शुल्क के साथ 1-10 – 2023 तक भरा जाएगा ।

परीक्षा फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में असुविधा हो रही है तो आप बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 06122232074 , 06122232257 एवं 06122232239 पर सम्पर्क कर सकते है ।

bihar board class 10th dummy admit Card Download Click here
Last date 25 – 10 -2023

Bihar Board Class 10 Exam 2024 Admit Card

  • बिहार बोर्ड क्लास 10 एग्जाम 2022 का एडमिट कार्ड biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड करें ।
  • एडमिट कार्ड में दिए निर्देश को ध्यान से पढ़ ले ।

शेड्यूल की घोषणा करने के बाद, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 17 February फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था ।

  • बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर: biharboardonline.com 10 जनवरी, 2024 को।जो  छात्र BSEB Cass 10 परीक्षा 2024 में उपस्थित हो रहे हैं ।
  • वे बिहार बोर्ड क्लास 10 वीं के एडमिट कार्ड 2024 को वेबसाइट: biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर बिहार मैट्रिक हॉल टी 2024 डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त कर सकते हैं।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 का परीक्षा कार्यक्रम निम्न है

bihar board Class 10th exam 2024 time table

17 – 02 – 2024विज्ञानविज्ञान
18 – 02 – 2024गणित गणित
19 – 02 – 2024 समाजिक विज्ञानसामाजिक विज्ञान
21 – 02 – 2024 अंग्रेजी [ सामान्य ] अंग्रेजी [ सामान्य ]
22 – 02 -2024 मातृभाषा हिंदी उर्दू बंगला मैथिलीमातृभाषा हिंदी उर्दू बंगला मैथिली
23 – 02 – 2024 द्वितीय भारतीय भाषाद्वितीय भारतीय भाषण
24 – 02 – 2024 शैक्षणिक विषय ऐच्छिक विषय ऐच्छिक विषय
bihar board Class 10th exam date 2024

पिछले साल का टाइम टेबल इस प्रकार थे ।

bihar board 10th exam date 2024

बीएसईबी दसवीं की परीक्षा की तैयारी कैसे करें | BSEB bihar Class 10th preparation tips

अक्सर देखा गया है कि एग्जाम की तैयरी में विद्यार्थियों समझ नहीं पाते है कि कैसे करे । अगर कुछ बातों का ध्यान रखें तो उनकी तैयरी बेहतर हो जाएंगी ।

  • सबसे पहला काम यह करे कि स्वास्थ्य ठीक रखें ।
  • अपनी पढ़ाई को एक रूटिन में करे ।
  • सभी विषयों पर बराबर समय दे ।
  • जो विषय कमजोर है उससे थोड़ा अधिक समय देना चाहिए ।
  • पिछले 5 – 10 के बिहार बोर्ड द्वारा पूछे प्रश्न हो जरूर हल करना चाहिए ।

बिहार बोर्ड क्लास 10th एग्जाम से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

बिहार बोर्ड क्लास 10th प्रैक्टिकल परीक्षा कब होगी ।

इसके लिये विद्यालय द्वारा सूचना दी जाएंगी । आप बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते है ।

bihar boare exam class 10 का रिजल्ट कब तक आयेंगे ।

रिजल्ट संबंधित जानकारी आपको पेपर या वेबसाइट के मध्यम से दिया जायेगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments