HomeSsc Exam NotesCurrent Affairs November 2023 hindi

Current Affairs November 2023 hindi

दुनिया का 8वां अजूबा के रूप में किसे घोषित किया गया है ?

कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर को 8वां अजूबा के रूप में जूना गया है । यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित था । यानी यह भगवान विष्णु की मूर्ति थी । अभी यह मंदिर बोध धर्म के हाथों में है । लगभग 500 अकड़ में फैली इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में राजा सूर्यवर्मन द्वितीय के शासनकाल में किया गया था ।

दक्षिणी एशियाई देशों में कौन सा देश समलैंगिक विवाह का पंजीकरण करने वाला पहला देश बना हैं ?

ब्लू डायमंड सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव गुरुंग (पिंकी ) के अनुसार 35 वर्षीय ट्रांस महिला माया गुरुंग और 27 वर्षीय समलैंगिक सुरेंद्र पांडे ने कानूनी रूप से शादी कर ली । नेपाल के लामजंग जिले के डोरडी ग्रामीण नगर पालिका में पंजीकृत भी कराया गया है ।

भारत और नेपाल सयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम क्या है जो 24 नंबर से 7 दिसंबर तक हुआ ।

भारत और नेपाल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण के 17वें संस्करण का आयोजन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में किया गया हैं । इस अभ्यास का आरंभ 20111 में किया गया था ।

हाल ही में किस देश ने भारत मे दूतावास बन किया है ?

नवंबर 2023 में अफगानिस्तान ने अपना भारत की राजधानी दिल्ली में स्तिथि दूतावास को पूरी तरह बंद करनेघोषणा किया हैं ।

9महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 25 नवंबर को ही क्यों चुना गया

25 नवंबर 1960 को डोमिनिकन तानाशाह राफेल ट्रुजिलो के आदेश पर मीराबल बहनों की हत्या कर दी गई थी। 1981 में कैरेबियन फेमिनिस्ट एनकुएंट्रोस और लैटिन अमेरिका के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू की ।

अंतराष्ट्रीय चीनी संगठन की 34वीं बैठ में 2024 के लिए किसे अध्यक्ष बनाया गया हैं

अंतराष्ट्रीय चीनी संगठन की 34 वी बैठ में 2024 के अध्यक्ष के रूप में भारत को चुना गया है। भारत दुनिया मे चीनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता हैं ।

पाकिस्तान के इमाद वसीम ने सनयांस लेने से पहले किस देश के साथ मैच खेला था

अप्रैल 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी 20 मैच खेला था । इमाद वसीम ने अपने कैरियर में 55 वनडे और 66 टी 20 मैच खेले हैं ।

वनडे मैच की संख्या55
वनडे मैच के कुल रन986
वनडे मैच में कुल विकेट65
टी 20 मैच की कुल संख्या66
टी 20 मैच में कुल रन 486
टी 20 मैच में कुल विकेट65

लक्ज़मबर्ग के नए प्रधानमंत्री कौन बना हैं ।

ल्यूक फ़्रीडेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए है । जो पहले क्रिश्चियन सोशल पीपुल्स पार्टी के पूर्व वित्तमंत्री हैं ।

विश्व टेलीविजन दिवस कब से और 2023 का थीम क्या हैं ?

इसकी शुरुआत 1996 में सयुक्त राष्ट्र के द्वारा की गई है । 2023 का थीम ” accessibility ” रखा गया है। जिसका मतलब TV सभी के लिए सुलभ हो । भारत मे TV की शुरुआत 1959 में हुई । पहला टेलीविजन स्टेशन यूनेस्को की मदद से दिल्ली में स्थापित किया गया । साल 19565 में टेलीविजन इंडिया का नाम बदल कर दूरदर्शन हुआ । और प्रतिदिन इसका प्रसारण शुरू किया गया । इससे पहले सप्ताह में 2 दिन केवल एक घंटे के लिए किया जाता था ।

क्रिकेट में किस खिलाड़ी को पहली बार Timed out के अनुसार आउट किया गया है ।

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार विश्व कप 2023 में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्‍यूज (Angelo Mathews) इंटरनेशनल क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ होने वाले पहले क्रिकेटर बने. ।

पहली यूएस नेशनल गतका चैंपियनशिप , न्यूयॉर्क की जीत

पहली अमेरिकी राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप हाल ही में न्यूयॉर्क इंक के सिख सेंटर में संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों दर्शक शामिल हुए। यह गतका फेडरेशन यूएसए द्वारा आयोजित की गई थी।

कलर्स ने सरकार की किस योजना में साझेदारी की पहल की हैं

बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ योजना के लिए कलर्स ने साझेदारी की ।।

युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस रूप में कब मनाया जाता हैं ।

युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 6 नवंबर को मनाया जाता है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments