Homecurrent affairsनीति आयोग का स्वास्थ्य सूचकांक रिपोर्ट 2020-21 मई 2023 में जारी

नीति आयोग का स्वास्थ्य सूचकांक रिपोर्ट 2020-21 मई 2023 में जारी

नीति आयोग ने जारी किया ‘विजन 2035: भारत में जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी’

नीति आयोग का स्वास्थ्य रिपोर्ट 2020-21 मई 2023 में जारी किया गया है ।

विश्व बैंक और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से नीति आयोग ने स्वास्थ्य सूचकांक रिपोर्ट 2020-21 जारी किया है ।

19 बड़े राज्यों में शीर्ष तीन राज्यकेरल , तमिलनाडु और तेलंगाना
19 बड़े राज्यों में अंतिम दो स्थान – बिहार (19वां ) , उत्तर प्रदेश (18वां)
छोटे राज्यों में प्रथम स्थानत्रिपुरा
छोटे राज्यों में अंतिम स्थानमणिपुर
केंद्र शासित प्रदेशों में प्रथम स्थानलक्ष्यद्वीप
केंद्र शासित प्रदेशों में अंतिम स्थान दिल्ली

नीति आयोग ने जारी किया ‘विजन 2035: भारत में जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी’

  • नीति आयोग द्वारा 14 दिसंबर 2020 को ‘विजन 2035: भारत में जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी’ (Vision 2035: Public Health Surveillance in India) शीर्षक से एक श्वेत पत्र जारी किया गया है।
  • ‘विजन 2035: भारत में जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी’ में स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे कार्य जारी रहेंगे।
  • इस विजन का मुख्‍य हिस्सा केंद्र और राज्यों के बीच प्रशासन की परस्‍पर निर्भर संघीय व्‍यवस्‍था है।
  • इस श्वेत पत्र का विजन भारत की जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी प्रणाली को अधिक प्रतिक्रियाशील और भविष्‍योन्‍मुखी बनाकर हर स्‍तर पर कार्रवाई करने की तैयारी को बढ़ाना।
  • नागरिकों के अनुकूल जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी प्रणाली ग्राहक फीडबैक तंत्र तैयार कर व्‍यक्ति की निजता और गोपनीयता को सुनिश्चित करेगी।
  • भारत का लक्ष्‍य ऐसी जन स्‍वास्‍थ्‍य आपदा जिस पर अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर चिंता पैदा होती है, के प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक नेतृत्व प्रदान करना है।
  • जन स्वास्थ्य निगरानी वह महत्वपूर्ण कार्य है जो प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर देखभाल मुहैया कराता है।
  • श्वेत पत्र में आयुषमान भारत में त्रि-स्तरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के एकीकरण के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए 2035 के भारत के दृष्टिकोण का वर्णन किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने -वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य ।

  • नीति आयोग  भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी , 2015 को गठित एक संस्थान है जिसे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया है । 
  • यह एक गैर संवैधानिक निकाय है ।
  • नीति आयोग का पूर्ण रूप ‘ राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान ‘ ( N I T I – National Institution for Transforming India ) हैं । 
  • नीति आयोग योजना आयोग की तरह कोई वितीय आवंटन नही करता है ।
  • इसके संरचना में अध्यक्ष,  उपाध्यक्ष, सीईओ(CEO ),  पूर्णकालिक सदस्य ( Full Time Member  ), पदेन सदस्य (Ex- officio member ), शासी परिषद तथा विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं ।
  • इसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है ।
  • इसके उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री करता है । उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है ।
  • नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी , प्रथम उपाध्यक्ष अरविन्द पानगड़िया ,  सीईओ सिंधुश्री खुल्लर थे । 
Join WhatsApp ChannelClick here
Join Telegram GroupClick here
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments