2023 के अप्रैल महीने में कई घटनाएं चर्चा में रही है । जिसे प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने की अधिक संभावना है । जिसके बारे में हम पूरी जानकरी देने जा रहे है । साथ ही quiz या टेस्ट भी उपलब्ध कराया है । जिसके माध्यम से आप अपनी तैयरी को परख सकते है ।
भारत का पहला वाटर मेट्रो रेल सेवा कहा शुरू किया गया ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की पहली वाटर मेट्रो रेल सेवा का लोकार्पण किया है जो पहले चरण में कोच्चि वाटर मेट्रो हाई कोर्ट वाईपीन टर्मिनल और विट्टीला – कक्कानाड टर्मिनल के बीच चलाया जाएगा ।
मलेरिया दिवस 2023 का थीम क्या है ?
हर साल 25 अप्रैल को मलेरिया दिवस बनाया जाता है । जो विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2007 में वैश्विक स्तर पर मनाने की घोषणा की । इस वर्ष मलेरिया दिवस का थीम Ready To Combat Malaria रखा गया है । जिसका उद्देश्य मलेरिया से निपटने के लिए जागरूक रहने की बात कही गई है ।
किस गांव को भारत का पहला गांव के रूप में मान्यता दी गई है ?
उत्तराखंड में स्थिति माणा गांव जिसे अंतिम गांव माना जाता था । अब उसे पहला भारतीय गांव के रूप में मान्यता सिमा सड़क संगठन (बीआरओ ) ने गांव के प्रवेश द्वार पर संकेत बोर्ड लगाकर दिया है ।
वाइब्रेंट ग्रामीण कार्यक्रम क्या है ?
भारत के उत्तरी सीमाओं पर स्थित 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में स्थित 2967 गांवों का विकसित करने के लिए चलाया जा रहे कार्यक्रम को ही वाइब्रेंट ग्रामीण कार्यक्रम का नाम दिया गया है । इसका उद्देश्य सिमा समुदायों में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है ।
कांगड़ा चाय को मिला जिआइटैग
2023 के अप्रैल महीने में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में उगाई जाने वाली चाय जिसे कांगड़ा चाय कहा जाता है । उसे अब जिआइटैग मिल चुका है । यह 19वी सदी के मध्य में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पहली बार उगाया गया था ।
भारत में स्टार्टअप के लिए अंतरिक्ष डिज़ाइन प्रयोगशाला का उद्घाटन कहा किया गया है ?
भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये अहमदाबाद में अत्याधुनिक डिज़ाइन प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है । जिसकी सहायता से नए विचारों को कार्यान्वयन योग्य मोडल में बदल कर उसे सक्षम बनाना है ।
31वां नाटो देश कौन बना है ?
2023 में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो ) में फिनलैंड 31वां सदस्य के रूप में शामिल हो गया है । इसके सदस्य बनने के लिए इसके सभी सदस्यों का स्वीकृति होना जरूरी है । तुर्की फिनलैंड को नामंजूर करते आ रहा था । लेकिन 2023 में तुर्की की मंजूरी मिलते ही फिनलैंड शामिल हो गया ।
100% विद्युतिकृत रेलवे नेटवर्क वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है ।
हरियाणा भारत का पहला यैसा राज बन गया है जहाँ 100% रेलवे नेटवर्क हो गया है । अप्रैल 2023 तक भारत मे सात क्षेत्रीय रेलवे के ब्रांड गेज मार्गो ने 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है ।
अप्रैल महीने में कौन कौन से दिवस मनाये जाते है ?
26 अप्रैल | विश्व बौद्धिक संपदा दिवस |
25 अप्रैल | अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस शून्य छाया दिवस विश्व मलेरिया दिवस अंतर्राष्ट्रीय |
24 अप्रैल | जानवरो के लिए लैबोरेटरी दिवस |
23 अप्रैल | विश्व में अंग्रेजी दिवस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस |
22 अप्रैल | पृथ्वी दिवस |
1 अप्रैल | ओडिशा दिवस RBI स्थापना दिवस |