करंट अफेयर्स जनवरी 2023 ( Current Affairs January in hindi 2023 ) सभी सरकारी नौकरी को ध्यान में रख कर बनाया गया है ।
दुनिया का कौन सा देश जो पहली बार फोटोनिक आधारित क्वांटम कंप्यूटर का व्यवसायीकरण करेगा – कनाडा
चीन ने भारत की सीमा के पास गंगा की सहायक नदी पर नया बांध बना रहा है उस नदी का नाम क्या है – माब्जा जानगबो नदी ( यह नदी कैलाश पर्वत से निकलती है )
गणतंत्र दिवस परेड 2023 में पहली बार
- भारत के स्वतंत्रता इतिहास में पहली बार ब्रिटिश निर्मित 25 पाउडर बंदूकों की जगह 105 मिनी भारतीय फील्ड गन का उपयोग किया गया जो आत्मनिर्भर भारत की टीम को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस परेड में केवल मेड इन इंडिया हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन किया गया ।
- पहली बार महिला 12 सवार सीमा सुरक्षा बल के ऊंट दल ने गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया ।
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में झांकी प्रस्तुत किया गया जिसका नाम नशा मुक्त भारत
- भारतीय वायुसेना की गरूर स्पेशल फोर्स ने पहली बार हिस्सा लिया है
पहला भारतीय केंद्र शासित प्रदेश कौन बना है जो बुरी तरह से ई गवर्नेंस मोड में स्विफ्ट हो गया है — जम्मू कश्मीर
5 वे भारतीय खिलाड़ी कौन बना है जो वनडे में दोहरा शतक लगाया है — शुभमन गिल
एनसीईआरटी ने भारत का पहला राष्ट्रीय मूल्यांकन लॉन्च किया है उसका नाम क्या है — पारख
एनडीआरएफ अपना स्थापना दिवस कब मनाते हैं 19 जनवरी
तमिलनाडु के मदुरै में कौन सा समारोह किया गया है – – जल्लीकट्टू 2023
फ़िल्म मेकर एस एस राजा मौली को किस गाने के लिये बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीता है — नाटू -नाटू के लिए साथ ही बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फ़िल्म का भी अवार्ड जीत है ।
वह कौन सा पहला राज्य हाल ही बन गया है जो अंधता नियंत्रण पालिसी लागू किया है — राजस्थान
बीआरओ में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बानी है — कैप्टन सुरभि
भारत का पहला डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य कौन बना है — केरल( साल 2021 में त्रिशुर राज्य में पूरी तरह डिजिटल बैंकिंग लागू करने वाला जिला बना था। )
ब्रेविंग ए वायरल स्टॉर्म इंडियाज कोविड-19 वैक्सीन स्टोरी नामक पुस्तक के लेख कौन है — आशीष चांदोरकर और सूरज सुधीर
तेलंगाना की पहली महिला मुख्य सचिव किसे किया गया है – शांति कुमारी
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में भारत का कौन सा स्थान मिला है — 85वे स्थान पर है पिछली बार 87वे स्थान पर था । जापान सबसे शिर्ष पर है । वही पाकिस्तान 199 देशों में चौथा सबसे खराब पासपोर्ट है ।
भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन कहां बनाई जा रही है कोलकाता के हुगली नदी में
भारत का कौन सा शहर फॉर्मला ई रेस का आयोजन अगले साल फरवरी में करने वाला है — हैदराबाद
देश का पहला पर्पल फेस्ट का आयोजन 6 से 8 जनवरी तक कहा किया गया है — गोवा
क्रांतिकारी जो संजीव सान्याल द्वारा लिखी गई है किसकी भूमिका के बारे में है – भारत के स्वतंत्रता संग्राम
1901 केके बाद सबसे गर्म साल कौन रहा है – 2022
हार्वर्ड लॉ स्कूल सेंटर द्वारा वैश्विक नेतृत्व के लिए भारत के किसे मुख्य न्यायाधीश को पुरस्कार से सम्मानित किया है — डी वाई चंद्रचूड़
कर्नाटक की दूसरी सबसे बड़ी दूध प्रसंस्करण इकाई कहां और किसके द्वारा उद्घाटन किया गया – अमित शाह के द्वारा मांड्या में
प्रज्वलन चैलेंज लांच किसके द्वारा किया गया है ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री शैलेश कुमार सिंह के द्वारा दिल्ली में
हाल ही में देश के 78 ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं – पश्चिम बंगाल के कौस्तव चटर्जी जिनका उम्र 19 वर्ष है ।
एशिया का कौन सा देश हाइड्रोजन संचालित ट्रैन चलाने वाला पहला देश बन है – चीन कंपनी का नाम – सी आर आर सी द्वारा बनाई गई है जो 160km प्रति घंटे चल सकती है ।
संविधान पार्क कहां बनाया गया है – राजस्थान की राजधानी जयपुर में ।
वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक जाने वाली कुरूद का नाम क्या है – गंगा विशाल क्रूज जो 50 दिनों में गंगा भागीरथी गुगली पर उतरा और वेस्ट कोस्ट नहर सहित 27 नदी प्रणालियों के साथ 4000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी ।
मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है- हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया है ।
गोवा के मोपा एयरपोर्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया है – मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
मुख्यमंत्री आवासीय एवं अधिकारी योजना किस राज्य सरकार ने शुरू किया है – 4 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के 3 जिले की बुक पूरा पंचायत से मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना का शुभारंभ किया गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है ।
दीदीर का सुरक्षा कवच अभियान किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा
किस बीमारी से बचाव के लिये अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनिया मे पहले टिके का उपयोग करने की मंजूरी दी है – फूल ब्रूड
विश्व का पहला ताड़ के पत्ते का पांडुलिपि संग्रहालय शुरू किया गया है — केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में
कर्रेंट अफेयर्स जनवरी 2023
26 जनवरी | अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस |
25 जनवरी | हिमाचल प्रदेश की स्थापना दिवस |
11 जनवरी | राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरुकता दिवस |
10 जनवरी | विश्व हिंदी दिवस |
9 जनवरी | परवासी भारतीय दिवस |
6 जनवरी | विश्व युद्ध अनाथ दिवस |
4 जनवरी | विश्व ब्रेल दिवस |
वर्ष 2021 -22 के विभिन्न ऑपेरशन
ऑपेरशन अलर्ट | सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) द्वारा भारत – पाकिस्तान सिमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए |
ऑपेरशन गंगा | भारत सरकार द्वारा युद्ध ग्रस्त योगदान में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को भारत लाने के लिए |
ऑपेरशन नमस्ते | भारतीय सेना द्वारा खुद को कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त रखने के लिए |
ऑपरेशन थंडर | रेलवे द्वारा आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी रोकने हेतु |
ऑपरेशन बंदे भारत | विदेश मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के दौरान विदेश में फंसे 14800 भारतीय नागरिकों को घर लाने के लिए |
ऑपरेशन देवी शक्ति | विदेश मंत्रालय द्वारा तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए |
ऑपरेशन आहट | रेलवे सुरक्षा बल द्वारा महिलाओं तथा बच्चों को तस्करों से बचाने के लिए |
ऑपरेशन ग्रीन | केंद्र द्वारा टमाटर प्याज तथा आलू के अतिरिक्त जल्द नष्ट होने वाले 22 और कृषि उत्पाद को को शामिल करने हेतु |
ऑपरेशन संकल्प | भारतीय नौसेना द्वारा समुद्री सुरक्षा हेतु थारही में चलाया गया |
ऑपरेशन बंदर | बालाकोट एयर स्ट्राइक का कोड |
ऑपरेशन प्रवाह | कोचीन एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा एयरपोर्ट को बाहर के खतरों से बचाने के लिए |
ऑपरेशन दोस्त | भारत सरकार द्वारा भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया के मदद के लिए |
ऑपरेशन मिशन अमानत | भारतीय रेल द्वारा भारतीयों के खोए हुए सामान के पैकिंग हेतु |
ऑपरेशन परिवर्तन | आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा भांग की खेती एवं आपूर्ति को समाप्त करने हेतु |