HomeNoticeRrb Group D Result 2022 घोषित , ऐसे चेक करें (Cutoff )

Rrb Group D Result 2022 घोषित , ऐसे चेक करें (Cutoff )

Rrb Group D Result 2022 की घोषणा , ऐसे चेक करे , आरआरबी ग्रुप डी ऑफिसियल वेबसाइट ( Official website , link , Check )

लंबे समय के इंतजार के बाद विद्यार्थियों को 2022 में कई महीनों तक रेलवे आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा कराई गई थी । जिसका रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे आरआरबी ग्रुप डी लेवल वन का रिजल्ट रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है ।

इसलिए विद्यार्थियों को यह सलाह दिया जाता है कि आप लगातार वेबसाइट को चेक करते है । कभी भी लिंक एक्टिव किया जाता है । इस लेख में नीचे जोन वाइज ग्रुप डी के रिजल्ट का लिंक नीचे दिया गया है । अतः इस पेज को नीचे तक जरुर देखे ।

आरआरबी ग्रुप डी के बारे में

परीक्षा कराने वाली संस्था रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
एडवर्टाइजमेंट संख्याCEN01/2019
टोटल वैकेंसी103769
पोस्ट का नाम ग्रुप डी (Level 1 )
परीक्षा घोषित करने की तारीखदिसंबर 2022

आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट कहाँ से देखे ?

लेवल 1 यानी ग्रुप डी के लिये आपने आवेदन दिया है तो आपको बताता चालू की सबसे अधिक विद्यार्थियों की संख्या इसी परीक्षा में देखने को मिली है । जिसके कारण परीक्षा कई चरणों मे कई महीनों तक चलती है । इसने एक से अधिक पोस्ट शामिल होते है । जैसे ट्रेडमैन गेट में पॉइंट्स मैन हेल्पर्स इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल वोटर्स आदि पोस्ट होती है । आवेदन करने समय आपको पोस्ट का चयन करने का ऑप्शन नहीं दिया जाता है । आपके प्राप्त अंकों के आधार पर आपको पोस्ट दिया जाता है ।

आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट कैसे चेक करें ?

अगर आपने रेलवे आरआरबी ग्रुप डी (Level 1 ) का परीक्षा दिया है । तो आपको पता होगा कि रेलवे ने इसका रिजल्ट जारी कर दिया है । रिजल्ट को रेलवे के वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते है । उसके लिए आपको नीचे दिये गए प्रोसेस का अनुसरण करना होगा ।

  • सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या आप इस लेख ने नीचे आपको ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया है ।
  • हमने नीचे जोन वाइज रिजल्ट की सूची बनाई है वह से आप जिस जोन से फार्म भरा था उस जोन पर क्लिक करने पर आपके सामने उसका होम पेज खुल जायेगा ।
  • अब आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि देने के बाद sumbit पर क्लिक कर देना है ।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका रुसल्ट खुल जायेगा ।

RRB Group d Result 2022 zone wise

RRB BoardResultCutoff
AjmerClick hereClick here
KolkataClick hereClick here
PatnaClick hereClick here
BhopalClick hereClick here
ChandigarhClick hereClick here
AhmedabadClick hereClick here
ChennaiClick hereClick here
GorakhpurClick hereClick here
MumbaiClick hereClick here
SecunderabadClick hereClick here
GuwahatiClick hereClick here
RanchiClick hereClick here
AllahabadClick hereClick here
BhubaneswarClick hereClick here

RRB Group D Result 2022 cutoff

RRB Group D Result 2022 की घोषणा के प्रत्येक जोन अपने उपलब्ध सीट के अनुसार न्यूनतम मार्क्स का निर्धारण करता है । जिसे कटऑफ मार्क्स कहा जाता है । सभी जोन का अलग – अलग कटऑफ मार्क्स होता है । जिसका विस्तृत चर्चा नीचे की है । जिसे जल्द अपडेट कर दिया जाएगा।

रेलवे आर आर ग्रुप डी का नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला 2022
रेलवे ग्रुप डी के पिछले साल के प्रश्न पत्र

FAQ :-

रेलवे आर आर बी ग्रुप डी का रिजल्ट कब जारी होगा

24 दिसंबर 2022

आर आर बी ग्रुप डी 2022 रिजल्ट कहाँ देखें ?

आरआरबी रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर । इस लेख में उपलब्ध कराई गई है ।

Rrb grou d रिजल्ट कटऑफ कितनी है ?

रेलवे आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट का कट ऑफ जोन वाइज दिया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में ऊपर दिया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments