यहा से BPSC 68th Question paper को Hindi या English में pdf Download कर सकते है ।
यदि आप BPSC की तैयारी कर रहे है तो आपको BPSC Question Paper आने वाली Bpsc परीक्षा के पैटर्न और Question Paper के प्रारूप को समझने में मदद करेगी ।
BPSC 68th question paper के माध्यम से अभ्यर्थी बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न और मुख्य परीक्षा पैटर्न में पूछे गए विषयों को समझने के लिए यहा पर एक साथ किया गया है ताकि पाठ्यक्रम में विषयों का वेटेज समझा जा सके ।
68th BPSC Exam Details in hindi
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि | 25-11-2025 |
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 20-12-2022 |
68th BPSC Exam Pattern
Exam | Q’s types | Marks |
Pre | Objective Type | 150 |
Mains | Subject type | 200 |
Interview | 120 |
6th BPSC एग्जाम के Selection Process या Exam Pattern के अंतर्गत 05 चरण होते है । जो निम्लिखित है ।
- प्रारंभिक परीक्षा ( Pre -Exam )
- मुख्य परीक्षा ( Mains Exam )
- व्यक्तिगत परीक्षा ( Interview )
- स्वास्थ्य परीक्षा ( Medical test )
- मेघा सूची ( Merits list )
#01 प्रारंभिक परीक्षा में संयुक्त प्रयोगिता परीक्षा 150 अंको की कराई जाती है । जिसमे पहली बार नेगेटिव मार्किंग किया जायेगा ।
#02 द्वितीय चरण [ मुख्य परीक्षा ] ( Mains Exam ) में तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते है जिसमे दो विषयों अनिवार्य और एक वैकल्पिक विषय होता है । सामान्य हिंदी में 30% अंक लाना अनिवार्य होता है किंतु मेघा निर्धारण के प्रयोजनार्थ इसकी गणना नहीं कि जाती है ।
#03 तीसरा चरण :- इस चरण में व्यक्तित्व परीक्षण हेतु आमंत्रित उम्मीदवार को व्यक्तित्व परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है । जो 120 अंको का होता है ।
#04 चतुर्थ चरण :- व्यक्तिगत परीक्षा के बाद सभी उम्मीदवारों की आयोग द्वारा गठित चिकित्सा बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य जाँच कराई जाती है ।जिसके लिए उम्मीदवार को जाँच के समय 16/- ₹ मात्र जमा करना अनिवार्य होता है ।
#05पंचम चरण :- इस चरण में उम्मीदवार के मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के कुल अंक 1012 के आधार पर मेघा सूची की घोषणा की जाती है ।
68th BPSC Negative Marking Process
BPSC पहली बार 68th BPSC एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग लागू किया है । किन प्रश्नों पर और कितने अंक काटे जाएंगे । कुल तीन प्रकार से किया जायेगा ।
- नेगेटिव मार्किंग सभी वर्गों के अनुसार चुने गए प्रश्नों की सीमित संख्या पर होनी चाहिए । जैसे कुल प्रश्न 150 है तो उसमें से 50 प्रश्नों पर ही लागू होंगे । मतलब एक प्रश्न के लिये 2 अंक निर्धारित है तो गलत करने पर 1 अंक कम कर दिए जाएंगे ।
- जिन प्रश्नों के लिये 1 अंक है उसके लिए एक चौथाई (1/4) अंक गलत जबाब देने पर प्राप्त अंक में से कर दिए जाएंगे ।
- जिन प्रश्नों के लिये 1 अंक है उसके लिए एक चौथाई (1/4) अंक गलत जबाब देने पर प्राप्त अंक में से कर दिए जाएंगे ।
- नेगेटिव मार्किंग सभी प्रश्नों पर लागू होंगे ।
BPSC 68th Question Paper Pdf in hindi
68th Bpsc Prelims Question Paper in hindi | Click here |
68th BPSC Mains Question Paper in hindi | After exam |
68th BPSC Question Paper PDF in English
68th Bpsc Prelims question paper in English | Click here |
68th BPSC Mains question Paper in English | After exam |
Join WhatsApp Channel | Click here |
Join Telegram Group | Click here |
BPSC के पिछले सालों के प्रश्न पत्र के लिये नीचे लिंग दिया गया है ।
BPSC द्वारा समय समय पर जारी नोटिफिकेशन की जानकरी के लिया हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते है ।