आप यहा से Bihar bssc cgl syllabus in hindi या English में pdf download करके अपनी तैयरी को सही दिशा में ले जा सकते है ।
bssc cgl 2022 के लिये बिहार कर्मचारी चयन आयोग आधिकारिक द्वारा सूचना जारी किया गया है । अगर आप एक अभियार्थी है जो bssc cgl 2022 की तैयरी करने वाले है तो आपको BSSC Syllabus 2022 in hindi को एक बार जरूर देखें ।
SscExamNotes.com की ओर से दोनों भाषाओं में BSSC CGL Syllabus in hindi और Bssc cgl Syllabus in English में pdf download करने का लिंक नीचे दिया गया है , जो आपको bihar ssc cgl exam की तैयरी में मदद पहुचायेगी ।
बिहार एसएससी सीजीएल सिलेबस की जानकारी लेने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को जान ले ।
Bihar BSSC Syllabus Details in hindi
परीक्षा का नाम | BSSC CGL 2022 |
आवेदन करने का मोड | ऑनलाइन |
जॉब लोकेशन | बिहार |
ऑफिसियल वेबसाइट | bssc.bihar.gov.in |
पोस्ट का प्रकार | BSSC Syllabus 2022 |
बी एसएससी सीजीएल 2022 में BSSC CGL Syllabus in hindi को जानने से पहले इसके किन पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस या चयन प्रक्रिया क्या है । साथ ही परीक्षा का पैटर्न के बारे में जान लेते है ।
BSSC CGL Selection process
BSSC CGL में Selection Process तीन चरणों मे पूरा किया जाता है ।
- प्रारंभिक परीक्षा ( Prelims Exam )
- मुख्य परीक्षा ( Mains exam )
- साक्षात्कार (Interview )
प्रारंभिक परीक्षा देने वाले कुल अभियर्थियों में से उपलब्ध रिक्तियों के लगभग 5 गुण अभियर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिये किया जाता है ।
BSSC CGL Pre Exam Syllabus 2022 in hindi
विषय | प्रश्नों की संख्या |
---|---|
सामान्य अध्ययन | 50 |
सामान्य विज्ञान एवं गणित | 50 |
मानसिक क्षमता जांच | 50 |
BSSC CGL General Studies ( समान अध्ययन )
- समसामयिकी विषय वैज्ञानिक प्रगति
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
- भारतीय भाषाएं
- पुस्तक , लिपि
- राजधानी , मुद्रा ,
- खेल-खिलाड़ी
- महत्वपूर्ण घटनाएं
- भारत और उसके पड़ोसी देश पड़ोसी देशों का इतिहास
- भारत का इतिहास , संस्कृति भूगोल आर्थिक परिदृश्य स्वतंत्रता आंदोलन भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की मुख्य विशेषताएं
- भारत का संविधान एवं राजस्व
- देश की राजनीतिक प्रणाली
- पंचायती राज
- सामुदायिक विकास
- पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान
BSSC CGL General Science and Math Syllabus ( सामान्य विज्ञान एवं गणित )
इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न का स्तर सामान्यतः मैट्रिक स्तर तक के प्रश्न पूछे जाने की संभावना है ।
सामान्य विज्ञान :- बहुत ही साथ रसायन शास्त्र जीव विज्ञान एवं भूगोल आदि ।
गणित :- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न , पूर्व संख्याओं का अवकलन , दशमलव भिन्न संख्याओं के बीच परस्पर संबंध , मूलभूत अंकगणित संक्रियाएं , प्रतिशत , अनुपात तथा समानुपात , औसत , ब्याज एवं लाभ और हानि आदि ।
BSSC CGL Reasoning and Mental ability Syllabus ( मानसिक क्षमता जांच )
इसमें शाब्दिक एवं गैर साहब जी दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाने की संभावना है ।
सादृश्यता , समानता एवं विनीता राजस्थान कल्पना समस्या समाधान विश्लेषण दृश्य स्मृति विभेद अवलोकन संबंध अवधारणा अंक गणितीय तर्कशक्ति अंकगणितीय संख्या श्रृंखला एवं कटु लेखन एवं कटु व्याख्या आदि से प्रश्न होंगे ।
BSSC CGL Mains Syllabus 2022 in hindi
आपको बात दे कि bssc cgl mains Syllabus in hindi इसके बीएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स के सिलेबस से मिलता जुलता है ।
BSSC CGL 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्न
Ans :- हां , एक प्रश्न का जबाब गलत होने पर 1 अंक काट लिये जाएंगे ।
Ans :- हां , लेकिन सिर्फ NCERT बुक ही ले जा सकते है ।
Ans :- 600 अंको का