अगर आप BSSC 2024 की तैयरी करने वाले अभ्यर्थियों को Bihar ssc previous year question paper in hindi और english में pdf को Download कर सकते है ।
हाल ही में bihar SSC Graduate Level के लिये आवेदन मांगे गये है जिसमे 2187 पोस्ट के लिये exam कराये जाएंगे । अगर आप इसके लिये आवेदन किया है तो आपको बिहार एसएससी के पिछले सालों के प्रश्न पत्र को हल करना चाहिए । ताकि आपको इसके प्रश्न पत्र पैटर्न को समझने और प्रश्न के स्टार की सही जानकरी प्राप्त हो सके ।
SscExamNotes.com के इस लेख में आप अभियर्थियों के लिये नीचे Bihar Ssc CGL के Previous Year Paper Pre और Mains का Pdf Download करने का लिंक दिया है । साथ ही Exam Pattern और Selection Process के बारे में बताया है । अतः आप इस लेख को पूरा पढ़े ।
Table of Contents
BSSC CGL Previous Year Question Paper pdf in hindi highlights
Bssc form Begin Date | 14 – 04- 2024 |
Last Date | 15 – 05 -2024 |
Bssc last date for apply online | 17 – 05- 2024 |
BSSC exam Date | 23-24 December 2024 |
BSSC Admit Card released date | 16-12-2024 |
bihar Ssc 2024 Age limit
- Bihar SSC Graduate level 2024 के लिये मांगे आवेदन में जिसमे उम्र सीमा निर्धारित किया गया है ।
- सबसे कम उम्र 21 वर्ष पुरूष या महिला अभियार्थी का होना चाहिए ।
- अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभियार्थी के अधिकतम उम्र 37 वर्ष होना चाहिए ।
- अनारक्षित महिलाएं , पिछड़ा वर्ग , अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिला और पुरूष के लिए अभियार्थी का अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखा गया है ।
- उम्र सीमा में छूट राज्य सरकार के नियम के अनुसार दिया जायेगा ।
Bihar SSC 2024 Eligibility criteria
बिहार एसएससी ग्रेजुएट लेवल फॉर्म 2024 भरने के लिये आपको किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है । जिन अभ्यर्थियों का परीक्षाफल फॉर्म भरने के अंतिम तिथि से पहले प्रकाशित नहीं हुआ हो , वे इस परीक्षा के लिए अयोग्य होंगे ।
Bihar SSC Exam Pattern 2024
- Written test
- Mains
- Physical test
- Typing test
#1:- Written test में 150 प्रश्न पूछे जाते है । प्रत्येक प्रश्न के लिये 4 अंक दिये जाते है । कुल 600 अंको का होता है ।
#2:- Pre exam के प्रश्नों कोहल करने के लिए 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाता है । प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे दिये जाते है । अगर किसी भी प्रश्न पत्र के गलत होने की संभावना पर अग्रेजी में दिये प्रश्न के आधार पर मान्य होता है ।
#03 यदि आपने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र को देखा और समझा है , तो आपने पाया होगा कि पूछे जाने वाले प्रश्न का स्तर मैट्रिक स्टार से अधिक नहीं होते है ।
Bihar Ssc Question Paper Pattern 2024
रीजनिंग | 50 |
गणित | 25 |
साइंस | 25 |
जनरल नॉलेज | 50 |
#1:- सामान्य अध्ययन में विशेष रूप से बिहार , भारत और उसके पड़ोसी देशों के सम्बंध में विशेष रूप से प्रश्न पूछे जाते है ।
#2:- सामान्य विज्ञान में भौतिकी शास्त्र , रसायन शास्त्र , जीव विज्ञान और भूगोल को शामिल है ।
#3:-मानसिक क्षमता जाँच अर्थात रीजनिंग में शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे ।
#4 गणित में संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न , अंकगणित , ज्यामिति आदि से प्रश्न रहेंगे ।
Bihar ssc Graduate level qualifying Marks
बिहार एसएससी ग्रेजुएट लेवल के लिखित परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए अभियर्थियों को कोटि वाइज न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य होगा । नीचे तालिका में दिया गया है ।
सामान्य वर्ग (UR ) | 40 % |
पिछड़ा वर्ग ( OBC ) | 36.50 % |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 34 % |
अनुसूचित जाति / जनजाति | 32 % |
महिला ( सभी वर्ग ) | 32 % |
दिव्यांग ( सभी वर्ग ) | 32 % |
Bihar ssc Previous Year Question Paper in hindi
Bihar ssc Cgl 2011 question paper | Click here |
BSSC 2015 Question Paper | Click Here |
Bihar ssc cgl 2016 Question Paper | Click here |
बिहार में अन्य परीक्षा के प्रश्न पत्र नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते है ।