HomeBihar Bihar ssc Previous year question paper in hindi and english

[Download pdf ] Bihar ssc Previous year question paper in hindi and english

अगर आप BSSC 2024 की तैयरी करने वाले अभ्यर्थियों को Bihar ssc previous year question paper in hindi और english में pdf को Download कर सकते है ।

हाल ही में bihar SSC Graduate Level के लिये आवेदन मांगे गये है जिसमे 2187 पोस्ट के लिये exam कराये जाएंगे । अगर आप इसके लिये आवेदन किया है तो आपको बिहार एसएससी के पिछले सालों के प्रश्न पत्र को हल करना चाहिए । ताकि आपको इसके प्रश्न पत्र पैटर्न को समझने और प्रश्न के स्टार की सही जानकरी प्राप्त हो सके ।

SscExamNotes.com के इस लेख में आप अभियर्थियों के लिये नीचे Bihar Ssc CGL के Previous Year Paper Pre और Mains का Pdf Download करने का लिंक दिया है । साथ ही Exam Pattern और Selection Process के बारे में बताया है । अतः आप इस लेख को पूरा पढ़े ।

BSSC CGL Previous Year Question Paper pdf in hindi highlights

Bssc form Begin Date 14 – 04- 2024
Last Date15 – 05 -2024
Bssc last date for apply online 17 – 05- 2024
BSSC exam Date23-24 December 2024
BSSC Admit Card released date 16-12-2024

bihar Ssc 2024 Age limit

  • Bihar SSC Graduate level 2024 के लिये मांगे आवेदन में जिसमे उम्र सीमा निर्धारित किया गया है ।
  • सबसे कम उम्र 21 वर्ष पुरूष या महिला अभियार्थी का होना चाहिए ।
  • अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभियार्थी के अधिकतम उम्र 37 वर्ष होना चाहिए ।
  • अनारक्षित महिलाएं , पिछड़ा वर्ग , अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिला और पुरूष के लिए अभियार्थी का अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखा गया है ।
  • उम्र सीमा में छूट राज्य सरकार के नियम के अनुसार दिया जायेगा ।

Bihar SSC 2024 Eligibility criteria

बिहार एसएससी ग्रेजुएट लेवल फॉर्म 2024 भरने के लिये आपको किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है । जिन अभ्यर्थियों का परीक्षाफल फॉर्म भरने के अंतिम तिथि से पहले प्रकाशित नहीं हुआ हो , वे इस परीक्षा के लिए अयोग्य होंगे ।

Bihar SSC Exam Pattern 2024

  • Written test
  • Mains
  • Physical test
  • Typing test

#1:- Written test में 150 प्रश्न पूछे जाते है । प्रत्येक प्रश्न के लिये 4 अंक दिये जाते है । कुल 600 अंको का होता है ।

#2:- Pre exam के प्रश्नों कोहल करने के लिए 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाता है । प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे दिये जाते है । अगर किसी भी प्रश्न पत्र के गलत होने की संभावना पर अग्रेजी में दिये प्रश्न के आधार पर मान्य होता है ।

#03 यदि आपने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र को देखा और समझा है , तो आपने पाया होगा कि पूछे जाने वाले प्रश्न का स्तर मैट्रिक स्टार से अधिक नहीं होते है ।

Bihar Ssc Question Paper Pattern 2024

रीजनिंग50
गणित25
साइंस25
जनरल नॉलेज 50
Bihar ssc Graduate level question paper pattern

#1:- सामान्य अध्ययन में विशेष रूप से बिहार , भारत और उसके पड़ोसी देशों के सम्बंध में विशेष रूप से प्रश्न पूछे जाते है ।

#2:- सामान्य विज्ञान में भौतिकी शास्त्र , रसायन शास्त्र , जीव विज्ञान और भूगोल को शामिल है ।

#3:-मानसिक क्षमता जाँच अर्थात रीजनिंग में शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे ।

#4 गणित में संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न , अंकगणित , ज्यामिति आदि से प्रश्न रहेंगे ।

Bihar ssc Graduate level qualifying Marks

बिहार एसएससी ग्रेजुएट लेवल के लिखित परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए अभियर्थियों को कोटि वाइज न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य होगा । नीचे तालिका में दिया गया है ।

सामान्य वर्ग (UR ) 40 %
पिछड़ा वर्ग ( OBC ) 36.50 %
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34 %
अनुसूचित जाति / जनजाति 32 %
महिला ( सभी वर्ग ) 32 %
दिव्यांग ( सभी वर्ग )32 %
BSSC CGL 2024 Pre Question Paper

Bihar ssc Previous Year Question Paper in hindi

Bihar ssc Cgl 2011 question paperClick here
BSSC 2015 Question PaperClick Here
Bihar ssc cgl 2016 Question Paper Click here
BSSC CGL Graduate level Previous Year Question Paper PDF

बिहार में अन्य परीक्षा के प्रश्न पत्र नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते है ।

BPSC Question Paper
Bihar Civil court Clerk question paper
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments