Railway rrb Group D की तैयरी कर रहे है तो आपको अच्छे अंक लाने के लिये all shift Railway rrb group D previous year question paper हल करना चाहिए । हल करने से आपको क्वेश्चन पेपर पैटर्न और question level की जानकारी मिल जाएंगी ।
Railway Rrb Group D exam 2024 में कराई जाने की संभावना है जो 1 लाख पदों के लिये होगी । rrb group D question Paper के साथ साथ इस लेख में Rrb Group D exam pattern और question Pattern के बारे में जानकारी देंगे इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें ।
चलिये सबसे पहले Rrb Group D Exam Pattern को समझते है ।
Table of Contents
Railway Rrb Group D Exam Pattern
2024 में होने वाली rrb group D exam या Level 1 exam का Pattern Previous Year Group D exam के पैटर्न पर ही कराई जाएंगी । तीन चरणों मे सम्पन्न कराई जाती है ।
- प्रथम चरण :- CBT ( Computer based test )
- द्वितीय चरण :- शारिरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा जाँच
- तीसरा चरण :- दस्तावेज की जाँच ( documents verification )
#प्रथम चरण ( Rrb Group D CBT Exam ) :- CBT परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है जिसमे नेगेटिव मार्किंग भी होता है । इसके लिये 90 मिनट का समय दिया जाता है ।
#द्वितीय चरण ( Physical Test ) rrb Group D CBT Exam में सफल अभियर्थियों का Physical test के लिये बुलाया जाता है ।
#तृतीय चरण ( Medical Test ) प्रथम और द्वितीय चरण के बाद तृतीय चरण में उन्ही अभियर्थियों को शामिल किया जाता है जो प्रथम चरण के आधार पर मेरिट लिस्ट में आते है ।
सभी चरण में पास अभियर्थियों को rrb में सेलेक्ट zone में जोइनिंग दी जाती है ।
अब आरआरबी ग्रुप डी के क्वेश्चन पेपर पेटर्न को समझने का प्रयास करते है ।
Railway RRB Group D Question Paper Pattern
विषय का नाम | प्रश्नों की संख्या |
रीजनिंग | 20 |
गणित | 20 |
सामान्य ज्ञान | 25 |
सामान्य विज्ञान | 25 |
करंट अफेर्स | 10 |
#1Railway Group D Question Paper solved करने के लिये 90 मिनट का समय दिया जाता है । सभी प्रश्न का default भाषा इंग्लिश होती है। फॉर्म भरते समय चुनी गई भाषा में आपको प्रश्न कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे ।
#2 रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में एक प्रश्न के लिये एक अंक निर्धारित किया गया है । साथ ही तीन प्रश्नों के उत्तर गलत होने पर एक अंक कम करने का भी प्रावधान है ।
Join WhatsApp Group | Click here |
[ All shift ] Railway Rrb Group D Previous Year Question Paper
Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi [ All Shift ] | Click here |
RRB Group D Previous Year Question Paper 2018 PDF in English [ All Shift ] | Click Here |
Railway Group D All 135 Shift PDF in Hindi Download | Click here |
RRB Group D previous Year Question Paper 2014 in hindi | Click Here |
RRB Group D Previous Year Question Paper 2014 in english | Click here |
RRB Group D Previous Year Science Question PDF in Hindi | Click Here |
RRB Ntpc CBT 2 Previous Year Question Paper In Hindi 2022 |
All Shift RRb Ntpc Question Paper 2021 Pdf In Hindi |
Jion Our Telegram Group For Free pdf
हम उमीद करते है कि rrb group d के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से रेलवे ग्रुप डी की तैयरी करने में मदद मिलेगी । साथ ही क्वेश्चन पैटर्न को समझे में भी ।