HomeSsc Exam Notes JSSC CGL Previous Year Question paper hindi

[ Download Pdf ] JSSC CGL Previous Year Question paper hindi

Jharkhand SSC Graduate Level CGL 2023 की तैयरी करने वाले अभ्यर्थियों को jssc previous year question paper का pdf hindi या english में download कर हल करना चाहिए ।

JSSC Exam 2023 में Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) द्वारा कराई जाएंगी । इसके लिये झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC ) द्वारा ऑनलाइन आवेदन की मांग की गई है ।

इस लेख में jssc cgl previous year paper के साथ साथ question paper pattern और jssc exam pattern के बारे में भी जानेंगे । उससे पहले jssc से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को जान ले ।

परीक्षा का नाम Jharkhand SSC Graduate Level CGL [ JSSC CGL ]
परीक्षा कराने वाली संस्थान Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
परीक्षा का मोड ऑनलाइन
परीक्षा की आवेदन करने का मोड ऑनलाइन

JSSC Exam pattern 2023

Jssc की परीक्षा 2 चरणों मे सम्पन्न कराई जाती है ।

  • Jssc pre
  • Jssc Mains

#Jssc Prelims Exam Pattern 2023:- iss prelims exam केवल qualifying एग्जाम लिया जाता है । जिसमे नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है ।

#JSSC Mains Exam Pattern 2023 : – jssc pre काफिलीइंग होने के बाद जेएसएससी मैन्स का एग्जाम होता है जिसमे अभियर्थियों द्वारा एप्लीकेशन के समय भरे गे पेपर के आधार पर लिया जाता है ।

JSSC Question Paper pattern 2023

झारखंड चायत आयोग 2 परीक्षा लेती है प्रीलिम्स और मैन्स दोनों में पूछे जाने वाले question paper का पैटर्न अलग अलग होता है । हमने नीचे pre और mains दोनों के question paper pattern को बरी बारी से बताया है ।

#JSSC Prelims question paper pattern 2022

Subject
विषय
no of Q’s
प्रश्नों की संख्या
सामान्य अध्ययन30
सामान्य विज्ञान20
सामान्य गणित 20
रीजनिंग 20
कंप्यूटर का ज्ञान 20
झारखंड राज्य से संबंधित
सामान्य ज्ञान
40
कुल प्रश्नों की संख्या150
  • Jssc के प्रीलिम्स एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाते है , प्रत्येक प्रश्न के लिये 3 अंक निर्धारित किया गया है ।
  • अगर आपके द्वारा दिया गया गलत होता है तब 1 अंक कम या नेगेटिव कर दीये जाएंगे ।
  • प्रीलिम्स परीक्षा सिर्फ Qulifiying परीक्षा होगी ।
  • Jssc प्रीलिम्स एग्जाम 2022 के लिये 2 घंटे का समय दिया जायेगा ।

#JSSC Main question Paper pattern 2022

Subject
विषय
प्रश्नों की संख्या
भाषा ( पेपर 1 ) ( हिंदी / इंग्लिश ) 120
क्षेत्रीय भाषा ( पेपर 2 ) 100
सामान्य ज्ञान150
कुल प्रश्नों की संख्या370
  • Jssc pre पास अभ्यर्थी ही jssc mains exam दे सकते है ।
  • प्रत्येक प्रश्न बहुविकल्पीय होते है ।
  • अभ्यर्थियों को सभी पेपर में 30% अंक लाना अनिवार्य है ।
  • प्रत्येक एक प्रश्न के उत्तर सही होने पर 3 अंक दिए जाएंगे और गलत होने पर 1 अंक घटा दिए जाएंगे ।
  • पेपर 1 में 30% अंक न आने की स्थिति में आपका पेपर 2 या आके की प्रक्रिया नहीं कि जाएंगी ।

Download pdf jssc cgl previous year question paper

jssc cgl question paper pdf downloadClick here
JSSC Question Paper in Hindi 2017Click here
Lady Supervisor Examination – Paper IClick Here
Stenographer Examination – 2015 MAINSClick here
Lower Division Clerck Examination – 2015 PTClick here
Assistant Jailor – 2015 PTClick Here
Assistant Competitive Examination – 2012 PTClick here
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments