Homecurrent affairsCurrent affairs september 2021 in hindi

Current affairs september 2021 in hindi

Current affairs 2021 में September महीने का चाहिए और hindi में तो आप इसे पढ़ सकते है । इसमें सभी topic से संबंधित सितंबर महीने के घटनाओं और योजना आदि की जानकारी है ।

हाल ही कई राज्यों को जी आई टैग किन किन वस्तुओं या खाद सामग्री पर दिया गया है ।

असमराइस वाइन जुडिमा
राजस्थानसोजत मेंहदी

हाल ही में आवास और शहरी मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण के कौन से संस्करण को जारी किया गया —- 7th

हाल ही में डीआरडीओ द्वारा कहां से आकाश मिसाइल के एक नए संस्करण ‘ आकाश प्राइम ‘ का परीक्षण किया गया है —- उड़ीसा के चांदीपुर से

हाल ही में किस संस्था के द्वारा शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार की घोषणा की गई है —- 11 लोगो या गया है जिसमे एक भी महिला नही है । CSIR ( Council of scientific and industrial research )

भारत में कौन सा राज्य पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा —– उड़ीसा ( 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा )

हाल ही में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ने अपने 4 वर्ष पूरे कर लिए इसे कब लांच किया गया था —– Sept 2017

किसके द्वारा 35 फसलों की खास क़िस्में ने लांच की योजना है इसलिए हारने काफी रिसर्च के बाद तैयार किया है — नरेंद्र मोदी

हाल ही में किसके द्वारा ओस्ट्रवा ओपन महिला युगल फाइनल का खिताब जीत लिया गया है — सानिया मिर्जा व झांग शुआई

भारत द्वारा तिरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में कितने पदक जीते गए हैं —- 2 सिल्वर मेडल जीता है । 1 कस्य पदक मिला है ।

किसके द्वारा पहली बार राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया गया —- अमित शाह सहकारिता मंत्री के द्वारा दी गई है । सहकारिता मंत्रालय 2021 में बनाया गया है । इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में किया गया है ।

हाल ही में किस फाउंडेशन की CEO रुक्मिणी बनर्जी को शिक्षा विकास के लिए ” यिदान पुरस्कार 2021″ से सम्मानित किया गया —– प्रथम फाउंडेशन को

हाल ही में श्रीपत श्रीराम ने सबसे तेज 16 सोलो साइकिलिंग ( पुरुष ) का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कितने किलोमीटर की दूरी तय करके बनाया है —– 472 km 34 घंटों में

मॉर्निंग हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी का बाइपर रोवर चर्चा में है — नासा
Viper – volatiles investigating polar exploration rover
2023 में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर नोबेल क्रेटर के पास उतरेगा । इसका मुख्य काम चंद्रमा की सतह पर पानी और अन्य संसाधनों की खोज करने के साथ-साथ उसका एक नक्शा तैयार करेगा ।

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर जाने वाला यह पहला मिशन होगा ।

हाल ही में अमेरिका से कितने हजार करोड़ रुपए 30 प्रिडेटर ड्रोन खरीदने का सौदा किया गया है —– 22000 करोड़ रुपये

डीआरडीओ द्वारा परमाणु क्षमता से युक्त अग्नि-5 मिसाइल का प्रशिक्षण कहां से किया गया है —– बालासोर ( ओडिशा ) वारहेड कैपेसिटी 1.5 टन है
यह ठोस ईंधन पर आधारित तीन चरणों वाली मिसाइल है ।
इसकी स्पीड 24 मैक( mach) यानि ध्वनि की गति से 24 गुना अधिक है ।

हाल ही में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने बैट्समैन ( Batsman ) के स्थान पर किस शब्द का प्रयोग करने का फैसला किया है —- Batters ( बैटर्स )

हाल ही में किस राज्य के छात्र शरद सागर को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ अध्यक्ष चुना गया है —– बिहार, अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भारतीय छात्र शरद सागर को हार्वर्ड ग्रेजुएशन स्कूल ऑफ एजुकेशन का छात्र संघ अध्यक्ष चुना गया है । 50 देशों के 1200 से अधिक छात्रों ने शरद सागर को चुना है , चुनाव में 9 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे ।

Together for a shared future को कब से कब तक होने वाले 2022 शीतकालीन ओलंपिक का आदर्श वाक्य घोषित किया है —- 4 feb – 20feb 2022

FSSAI के अध्ययन के अनुसार भारत कब तक trans fat free ट्रांस फैट फ्री बन जाएगा —- 2022 तक

हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा किसे दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में नियुक्ति दी गई है —– योगेश सिंह

हाल ही में किस शतरंज खिलाड़ी ने नॉर्वे ओपन 2021 का खिताब जीता है — जीएम डी मुकेश

भारत के पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाना है —- अनुराग ठाकुर , लद्दाख में 24 से 28 सितंबर 2021 तक चलेगा ।
शेरशाह फेस्टिवल की ओपनिंग फीचर फिल्म है ।
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय संकेतिक भाषा दिवस कब मनाया गया है — 23 सितंबर

हाल ही में NSSO की रिपोर्ट के अनुसार भारत में नर्स – डॉक्टर का क्या अनुपात बताया गया है —– 1.7:1

हाल ही में ‘ रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल अवार्ड 2021′ से किसे सम्मानित किया गया है. — गौतम अडानी

————————

हाल ही में किसने गाए संचालित रोड सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट ” आई रास्ते ” लॉन्च किया है. —-. नितिन गडकरी. नागपुर ( महाराष्ट्र )

हाल ही में किस के द्वारा मुरा-द्रवा-डेन्यूब (M DD ) को दुनिया के पहले 5 देशों के बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में नामित किया गया है. —- UNESCO

हाल ही में कैबिनेट ने किस जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के निर्माण को मंजूरी दी है —— विशाखापट्टनम

कहां के विलो क्रिकेट बैट ( Willow cricket Bat. ) को भौगोलिक संकेत जीआई टैग दिया जाएगा —- कश्मीर

हाल ही में किस देश की वैज्ञानिक ” मिचियो सुजीमुरा ” पर गूगल ने डूडल बना कर सम्मानित किया है —— जापान

हाल ही में किसके द्वारा शहरी नियोजन को बढ़ाने के उपायों पर एक रिपोर्ट जारी की है — नीति आयोग

प्रतिवर्ष विश्व रोगी एवं सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है — 17 सितंबर

Sept 2021 मैं किस राज्य सरकार ने अगले 5 वर्षों के लिए अपनी आईडी नीति जारी की है —– तेलंगाना ( घोषणा — सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के. तारका रामाराव ने किया है )

भारत किस महीने में पहले वैसी बौद्ध सम्मेलन की मेजबानी करेगा —- नवंबर 2021

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कितने दिनों का सेवा और समर्पण अभियान शुरू किया है —– 20 दिन

हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की ई-नीलामी की घोषणा की है — संस्कृति मंत्रालय ( 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया गया है )

गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को देश का 53 वां टाइगर रिजर्व बनाया गया है यह किस राज्य में स्थित है —– छत्तीसगढ़ ।

हाल ही में किस हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया गया है —— कुशीनगर हवाई अड्डा

————————-

World ओजोन डे 16 सितम्बर को मनाया जाता है ।

हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए DRY राशन योजना शुरू की है —- उड़ीसा

मानवाधिकार परिषद के 48 में सत्र में 2050 तक विश्व के किस देश के 17% हिस्से के जलमग्न होने के कयास लगाए गए हैं —– बांग्लादेश

15 सितंबर 2021 को संसद टीवी को लॉन्च किया गया है मार्च में किसे संसद टीवी का सीईओ नियुक्त किया गया था —- रवि कपूर

प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष संयुक्त रूप से संसद टीवी को लॉन्च किया है ।

हाल ही में किस आईआईटी के द्वारा प्रोजेक्ट उड़ान लांच किया गया है —– आईआईटी मुंबई

हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा राज्य को बाजरा केंद्र बनाने के उद्देश्य से ” बाजरा मिशन ” लॉन्च किया गया है —- छत्तीसगढ़

हाल ही में लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए देश भारत और किस देश किसने यूपीआई UPI व Paynow को जोड़ने की घोषणा की है —- सिंगापुर

योगासना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया

केंद्र सरकार की पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत बच्चों को मिलने वाले स्टाइपेंड में कितनी वृद्धि की जाएगी —- 2000 की वृद्धि की गई

पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने में कौन सा राज्य सबसे पहले स्थान पर है —– हरियाणा

भारत अफ्रीका रक्षा वार्ता 2022 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा —— गांधीनगर ( गुजरात )

किस देश में 50 प्रकार के कैंसर का पता लगाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा रक्त परीक्षण अभियान शुरू किया है —– ब्रिटेन

किस राज्य के उपराज्यपाल ने ” एक ग्राम पंचायत एक डीजी पे सखी ” मिशन लॉन्च किया है — जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल है ।

भारत के किस झील पर पहली बार 26 सितंबर को मिग 21 व sukhoi-30 यशो का आयोजन किया जाएगा — डल झील

अगस्त 2021 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है —- joe Root

इंजीनियरिंग दिवस कब मनाया जाता है और 2021 में उसका थीम क्या था. — 15 सितंबर , Engineer for a healthy plant Celebrating the UNESCO Engineering report .
हाल ही में लसिथ मलिंगा ने T20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की वह किस देश से हैं. — श्रीलंका

क्रिकेट खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है वह किस देश के लिए खेलते हैं थे. —- जिंबाब्वे

प्रख्यात लेखक अजीज हाजिरी जिनका हाल ही में निधन हो गया वह किस केंद्र शासित प्रदेश से थे —— जम्मू कश्मीर

भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन प्राधिकरण केंद्र के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है — पवन कुमार गोयनका

प्रधानमंत्री मोदी ने किस शहर में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है —— अलीगढ़

अगस्त 2021 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ की विजेता का नाम बताइए —– एमियार रिचर्ड्सन

————————

12 साल का पर्यावरण कार्यकर्ता को इको हीरो के रूप में नामित किया गया है., उसका नाम क्या है —- अयान शंकटा ने जीता इंटरनेशनल यंग इको हीरो अवार्ड

हाल ही में सरकार की किस योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों के लिए “ मैं भी डिजिटल 3.0 ” अभियान शुरू किया गया है —- पीएम स्वयं निधि योजना
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से मैं भी डिजिटल 3.0 अभियान शुरू किया है ।

निजी क्षेत्र के नौकरी में आरक्षण देने वाला तीसरा राज्य कौन बन गया है —– झारखंड

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में पहले भारतीय के रूप में किस भारतीय को नियुक्त किया गया है —- हेमंज धनजी

International day to protect education from attack कब मनाया जाता है —- 9 सितंबर को (पहला दिवस 9 सितंबर 2020 को मनाया गया । इस दिवस की घोषणा करने वाला संकल्प कतर देश द्वारा प्रस्तुत किया गया था जिसे 62 देशों द्वारा सह- आयोजित किया गया)

हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में डीआरडीओ ने वायु रक्षा मिसाइल ( MRSM ) प्रणाली लॉन्च की है —– राजनाथ सिंह ( एमआरएस एंड प्रणाली का विकास डीआरडीओ और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है )

हाल ही में चर्चा में रही सिंगल डोनर प्लेटलेट्स मशीन किस रोग में कारगर साबित हुई है —– डेंगू

हाल ही में ममता बनर्जी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कहां से नामांकन दाखिल किया है —- भवानीपुर

हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 को लांच किया गया है — जल शक्ति मंत्रालय ( गजेंद्र सिंह शेखावत )

हाल ही में डेनमार्क ने भारत के किस राज्य के साथ मन्नार की खाड़ी में एक ऊर्जा द्वीप बनाने की योजना बनाई है —- तमिलनाडु

हाल ही में किस महान फुटबॉलर ने सबसे अधिक गोल करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है —– क्रिस्टीयानो रोनाल्डो

——————

10 सितंबर — world suicide prevention Day

कौन सा देश में बिटकॉइन को कानूनी मान्यता के रूप में स्वीकार करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. — ( E L Salvador ) अल साल्वाडोर

किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘ प्रान ‘ नामक एक पोर्टल लॉन्च किया गया है —– भूपेंद्र यादव केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

किस राज में एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को अपना आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है —– आंध्र प्रदेश

बुजुर्गों के बाद में देश के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई किस मंत्रालय द्वारा — संस्कृति मंत्रालय

15 सितंबर 2021 को कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी ” इंस्पिरेशन 4 ” नाम से 1 स्पेस फ्लाइट लॉन्च करेगी —- स्पेस एक्स

इसरो ने किस अंतरिक्ष मिशन ने चंद्रमा के चारों ओर 9000 परिक्रमा पूरी कर दी है —- chandrayaan-2

दिल्ली में भारत का पहला कार्य स्मॉग टावर किस मंत्री द्वारा लांच किया गया है —- पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव

बिजनेस ब्लास्टर ” कार्यक्रम की शुरुआत किस है सरकार के उप मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है —– मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार

हाल ही में तालिबान ने किसे अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुना है — मुल्लाह हसन अखुंद

हाल ही में कैबिनेट ने किस क्षेत्र के लिए 10683 करोड़ पीएलआई योजना को मंजूरी दी है —— कपड़ा

किस मंत्रालय ने कर्नाटक के जिलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है —– इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

—————————-

विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय 2021 भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया —- भारती प्रवीण पवार

BPCL के नए अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है —- अरुण कुमार सिंह

भारत के पहले उपग्रह और बैलेस्टिक मिसाइल ट्रेनिंग जहाज का नाम बताइए जिसे विशाखापट्टनम से चालू किया गया —- ध्रुव

नीति आयोग और किस विश्वविद्यालय ने कृषि के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किया है —– गुजरात विश्वविद्यालय

किसके द्वारा पहली बार एग्रीकल्चर से एमबीए कोर्स को लांच किया गया है — नीति आयोग द्वारा राजीव कुमार

किस राज्य केंद्र शासित प्रदेश में केवल क्षेत्र के स्थायी निवासी प्रमाण पत्र धारकों को निवासी प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय लिया है —- लद्दाख

भारतीय निर्यात आयात बैंक (EXIM Bank. ) ने के नए प्रबंधन निदेशक के रूप में किसे नामित किया गया है — हर्ष भूपेंद्र बंगारी

विश्वव्यापी साक्षरता दिवस 2021 का थीम क्या है —— मानव केंद्रित बहाली के लिए साक्षरता डिजिटल विभाजन को कम करना

द मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वेक्षण के अनुसार किसने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है —- नरेंद्र मोदी

किस राज्य सरकार ने 17 सितंबर को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है —– तमिलनाडु

TRIFED ने अगले 3 महीनों में दुनिया भर में कितने भारतीय में मशनों / दूतावासों में. ” Atmanirbhar bharat ” कॉर्नर स्थापित करने की योजना बनाई है —- 75

गुजरात ने घोषणा की है कि 1 जुलाई 2001 इससे श्रमिकों पेंशन भोगियों के लिए बीए में वृद्धि की जाएगी कितनी वृद्धि की जाएगी 11%

कौन सा देश 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. —– क्यूबा

——————

किस तारीख को वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे और इंटरनेशनल लिटरेसी डे मनाया जाता है —- 8 सितंबर को

नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का अंतरराष्ट्रीय दिवस विश्व स्तर पर किस दिन मनाया जाता है —- 7 सितंबर को

प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी जीन पियरे एडवांस जिनका हाल ही में निधन हो गया किस देश के के लिए खेलते थे —- फ्रांस

हाल ही में किस भारतीय जीव विज्ञानी को बहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार दिया गया है —- शैलेंद्र सिंह

किस भारतीय बॉलीवुड हस्ती ने बैक ” टू द रूट्स ” नामक पुस्तक लांच की है —- तमन्ना भाटिया

भारत और किस देश ने एशिया के हरित विकास को वित्त पोषित करने के लिए 1.2 बिलीयन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है — यूनाइटेड किंगडम

गुजरात सरकार ने हाल ही में कितने हजार करोड़ की लागत से वतन प्रेम योजना शुरू करने की योजना बनाई है —- 1000 करोड़ रूपए

भारतीय भारत और ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास AUSINDEX -2021 वार्षिक अभ्यास का कौन सा संस्करण है —- चौथा

भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व किस राज्य में स्थापित करने की योजना है —- तमिलनाडु

हाल ही में किस राज्य सरकार ने लौलीना बोरगोहेन को समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है —- असम

किस राज्य की विधान सभा ने स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021 पारित किया है —- उड़ीसा

भारतीय हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना को किस बैंक का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है —- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

किस अभिनेत्री को ” शुगर फ्री ” का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है —- कैटरीना कैफ


हाल ही में पोषण माह 2021 की शुरुआत को चिन्हित करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में न्यूट्री गार्डन का उद्घाटन किसने किया है —– स्मृति जुबिन ईरानी

किस इ कॉमर्स कंपनी ने किसान स्टोर शुरू करने की घोषणा की है —- अमेजॉन इंडिया

किस कंपनी ने ” पल्स ” नाम से भारत का पहला डिजिटल भुगतान इंटरैक्टिव भू- स्थानिक मंच लॉन्च किया है —- फोनपे

जैक्स रोग जिनका आने में जिनका हाल ही में 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया किस संगठन के पूर्व अध्यक्ष थे —- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ।

आयरलैंड सरकार द्वारा उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता नीति में पारदर्शिता नहीं बनाए रखने के लिए किस कंपनी पर 1971 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है —– व्हाट्सएप

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने कितने पदक जीते —- 19

हाल ही में क्लीनिकल परीक्षण के लिए स्वदेशी कोरोना वैक्सीन CORBEVAX को किस ने मंजूरी दी —- भारत के औषधि महानियंत्रक

टोक्यो में 2020 ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक में पदक तालिका में किस देश में शीर्ष स्थान हासिल किया —-. चीन

लद्दाख मैं दो लुप्तप्राय प्रजातियों को हिम तेंदुआ घोषित किया है और नया राज पशु और राज पक्षी कौन सा है —- काली गर्दन वाली क्रेन

कौन सा देश प्लास्टिक समझौता शुरू करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है — भारत


ग्रामीण उद्यम त्वरण कार्यक्रम साथ किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा स्वयं सहायता समूह महिलाओं के लिए शुरू किया गया है —- जम्मू और कश्मीर

2021 रैवेन मैग्सेस पुरस्कार कितने लोगों को वितरित किया जाएगा —- 5

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है —- जेबी महापात्रा

बर्ड फोटोग्राफरों ऑफ द ईयर 2021 का विजेता कौन बना — एलेजांद्रो प्रीतो ( Alejandro prieto )

Sky scraper day कब मनाया जाता है —- 03 सितंबर

हाल ही में किस राज्य सरकार ने इनोवेशन मिशन पंजाब शुरू किया है —- पंजाब सरकार

चंदन मिश्रा का पेशा क्या था जिनका हाल ही में निधन हो गया है —- पत्रकार

न्यू डेवलपमेंट बैंक बोर्ड ने किन देशों को नए सदस्यों के रूप में मंजूरी दी है —- संयुक्त अरब अमीरात , उरूग्वे , बांग्लादेश

मगरमच्छ की 3 प्रजातियां रखने वाला देश का पहला जिला कौन सा बन गया है —- केंद्रपाड़ा ( उड़ीसा )

इस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण भारतीयों का जीवन 9 वर्ष तक कम किया जा सकता है — शिकागो विश्वविद्यालय

पीएम मोदी ने 1 सितंबर 2021 को इस्कॉन के संस्थापक की जयंती को चिन्हित करने के लिए किस मूल के एक विशेष स्मारक सिक्के का उद्घाटन किया —– ₹125

हाल ही में सीमा सुरक्षा बल के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है — पंकज कुमार सिंह

लेह को किस झील से जोड़ने वाली दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का उद्घाटन लद्दाख में किया गया है ——- पांगोंग झील

The ubreathe life एक जीवित पौधे आधारित वायु शोधक है , जिसे किस संस्था द्वारा विकसित किया गया है —- आईआईटी रोपड़

अमेरिकन एसोसिएशन आफ न्यूरोलॉजिकल सर्जन द्वारा किस भारतीय न्यूरोसर्जन को न्यूरो सर्जरी में इंटरनेशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है —– बसंत कुमार मिश्रा

हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश में भोजन की कमी को लेकर आपातकाल की स्थिति घोषित की है —– श्रीलंका

उस देश का नाम जिसने बंगाल की खाड़ी में कृषि विशेषज्ञों की बहू क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल की 8वी बैठक की मेजबानी की है —- भारत

Y break एक 5 मिनट का योग प्रोटोकॉल एप्लीकेशन है जो कामकाजी पेशेवर पर ध्यान केंद्रित करता है जिसे किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है —– आयुष मंत्रालय

विश्व नारियल दिवस 2 सितंबर को 2021 का थीम क्या है था —- कोविड-19 महामारी और उससे आगे के बीच एक सुरक्षित समावेशी लचीला और टिकाऊ नारियल समुदाय का निर्माण

एडिडास ने अपने. ” stay in play ” अभियान के लिए किसे चुना है —- मेरा भाई जानू

Bharatpe ने अपना पॉइंट ऑफ सेल व्यवसाय ” भारत स्पाइन ” शुरू करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है —– एक्सिस बैंक

वित्त वर्ष 2022 में मॉर्गन स्टेनली के अनुसार भारत के लिए अनुमानित जीडीपी विकास पूर्वानुमान क्या है —-10.5 %

आईपैड में राइट परियोजना नवाब की एक पहल हाल ही में किस राज्य में शुरू की गई है त्रिपुरा ( सीतारमन द्वारा शुरू कीजिए )

हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने की सुरक्षा जहाज को शामिल किया गया है —- विग्रह

किस राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पंजाब के नए राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है — तमिलनाडु

योगेश दुनिया ने किस आयोजन में पैरालंपिक 2020 में भारत के लिए रजत पदक जीता है — डिसकस थ्रो

जहाजरानी मंत्रालय ने किस राज्य में एक नए समुद्री अध्ययन और कौशल संस्थान की घोषणा की है —- असम

किस एयरोस्पेस कंपनी ने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चीटियां एवोकैडो और रोटी साल लॉन्च किया है space x

Monthly current affairs 2021 in hindi

Buy online Current affairs book 2021

Current affairs september 2021 के आँवला आप ऑनलाइन book खरीदना चाहते है तो नीचे लिंक दिया है ।

Drishti Current Affairs Today Hindi September 2021Click here
EDU TERIA Current Affairs Varshiki 2021Click here
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments