bihar headmaster vacancy 2022 | age limit | qualification | syllabus | last date | eligibility criteria | document
बिहार में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति परीक्षा 2022 में bpsc द्वारा लिया जायंगे । इस बार की परीक्षा सबसे अलग होने वाली है । बिहार में प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा होनी है जिसमे 40518 प्रधान शिक्षक और 5334 प्रधाना अध्यापक के लिये हैं । Bihar headmaster vacancy 2022 की नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया गया है ।
bihar head master form fill up date
Form fillup start date | 03 – 03 – 2022 |
last Date | 28 – 03 – 2022 |
Table of Contents
bihar headmaster exam pattern 2022
bihar headmaster की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी जो वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे ।
- परीक्षा 2 घंटे की होगी
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
Bihar headmaster exam Syllabus 2022
Bihar headmaster के परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम ( syllabus ) आयोग द्वारा प्रशासन विभाग के परामर्श से किया जाएगा । bpsc के सिलेबस से मिलता जुलता होगा ।
Head master eligibility criteria
- भारत का नागरिक होने ।
- मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% स्नातकोत्तर उतीर्ण हो ।
- मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड उतीर्ण हो ।
बिहार प्रधानाध्यापक परीक्षा 2022 आयु सीमा ( bihar headmaster age limit 2022 )
सीबीएसई आईसीएसई एवं बीएसआईवी से संबंधित प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 31 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होगी पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थान अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों की न्यूनतम आयु एवं अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं होगी ।
bihar headmaster exam education qualification 2022| बिहार हेडमास्टर एजुकेशन क्वालीफिकेशन
प्रधानाध्यापक पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंक के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना होगा । 10 साल का एक्सपेरिंस होना आवश्यक है ।
इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग , पिछड़ा वर्ग , दिव्यांग , महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 5% की छूट मिलेगी ।
मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय एवं बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत आलिम की डिग्री तथा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विद्यालय द्वारा प्रदत शास्त्री के डिग्री को स्नातक के समतुल्य माना जाएगा मान्यता प्राप्त संस्था से B.Ed एवं b.ed होनी चाहिये ।
Instructions for Applying Online | Click here |
Important Notice | Click here |
Advertisement | Click here |