Homecurrent affairsलोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019

17वी. लोकसभा के गठन के लिए लोकसभा चुनाव 2019 देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच किया गया ।

इसे 7 चरणों में पुरा किया गया है । चुनावों कै परिणाम 23 मई को घोषित किया गया ।  यह  चुनाव 542 सीटों पर हुआ है ।

जबकि लोकसभा कि सीटों की कुल संख्या 545 है । जिसमें 2 सीट एंग्लो इंडियन के लिए आरक्षित है ।

तमिलनाडु क़े वेल्लोर में भारी मात्रा में कैश मिलने से  चुनाव आयोग ने यहां चुनाव रद्द कर दिया था ।

लोकसभा चुनाव 2019 मे क्या कुछ है 

सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से भाजपा के सी. आर. पाटिल ने गुजरात के नवसारी सीट से कांग्रेस के पटेल धर्मेशभाई भीमभाई को 689668 वोटों से  हराया ।

सबसे कम वोटों के अंतर  से  बीजेपी के बी. पीं. सरोज ने उतर प्रदेश के मछली शहर से बसपा के टी. राम को मात्रा 181 वोटों से हराया ।

सबसे युवा सांसद के रुप मे चंद्राणि मुर्मु   ( उम्र 25 बर्ष  11 माह ) ओदिशा के क्योंझार लोकसभा सीट से बीजू जनता दल  से अपना जीत हासिल किया

सबसे बुजुर्ग सांसद के रुप मे नेशनल कांफ्रेस कें फरुक अब्दुल्ला ( उम्र 82 बर्ष ) है, जो जम्मू कश्मीर से पि डी पि के अगा सईद मोहसिन क़ो 70050 वोटों से हराया ।

गुजरात के गिर में  एक मात्र व्यक्ति भारत दास बापू   के लिए लोकसभा चुनाव 2019 मे पोलिंग बूथ स्थापित किया गया ।

मिजोरम मे लोकसभा की एकमत्रा सीट है, जहां से पहली बार चुनाव लड़ने वली महिला  लालथ लामौनी बनी।

2019 लोकसभा चुनवा में पहला वोट  ITBP के सुधाकर नटराज द्वरा डाला गया ।

हरदा ( मध्य प्रदेश ) देश कि एकमात्र जिला जहां पूरी मतगणना महिलाओं ने कराई ।

पहली बार EVM में शामिल होने  वाली नई सुविधा – उम्मीदवार की फोटो ।

लोकसभा मे नव निर्वाचित कुल महिला संसादो की संख्या  — 78

मतदाताओं की कुल संख्य – 90 करोड़

आदर्श आचार सहिता के उल्लंघन से संबधित शिकायत के लिए लॉन्च किया गाया  एप्प – सी विजील  (c VIGIL )

48 बर्ष बाद एक दल को दुसरी बार पूर्ण बहुमत मिला ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments