Homecurrent affairsभितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के बारे में

भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के बारे में

भारत मे पश्चिम बंगाल के सुंदरवन के बाद भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में सबसे ज्यादा मैंग्रोव वन पाये जाते है । मैंग्रोव वन समुद्र के किनारे बसे गाँवों को तूफान और चक्रवात से बचाता है ।
लेकिन अभी की स्थिति में परिवर्तन आया है कुछ झींगे माफियाओं ने झींगे के फार्म विकसित करने के लिए मैंग्रोव वनों की बड़ी संख्या में कटाई कर दी है । जिसके कारण समुद्र के किनारे बसे गांव के लोग असुरक्षित महसूस करने लगे है । क्योंकि मैंग्रोव के वृक्ष चक्रवर्ती और तूफानों के खिलाफ प्रकृति अवरोध का कार्य करता है ।

यह dhyan उद्यान मैंग्रोव वनों , बहती जल धाराओं और वन्य जीवों के लिए प्रसिद्ध है।
यह ओडिशा राज्य के केंद्रपाड़ा जिले में स्थित है ।
1975 में इसे वन्यजीव अभ्यारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया ।

वर्ष1998 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया ।

वर्ष 2002 में इसे रामसर साइट का दर्जा मिला ।
इससे होकर बहने वाली नदियों – brahmani ब्राह्मणी बितारणी धामारा और पाठशाला

इस उद्यान में बहुत सारे खरे पानी के मगरमच्छ को देखने के लिए साल भर पर्यटक आते रहते है ।
भीतरकनिका में अन्य जीव भी है जिसमे भारतीय अजगर रीसस बंदर , कोवरा , चीतल , जंगली सूअर जैसे कई और जीव है ।

यह उद्यान पक्षी प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र है ।
जीव जंतुओं के अलावा कई प्रवासी पक्षियों का निवास स्थान भी हैं। जैसे — किंगफिशर ,हॉर्नबिल , कठफोड़वा , ब्राह्मणी सीगल , टर्न इत्यादि है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments