नीति आयोग का स्वास्थ्य रिपोर्ट 2020-21 मई 2023 में जारी किया गया है ।
विश्व बैंक और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से नीति आयोग ने स्वास्थ्य सूचकांक रिपोर्ट 2020-21 जारी किया है ।
19 बड़े राज्यों में शीर्ष तीन राज्य | केरल , तमिलनाडु और तेलंगाना |
19 बड़े राज्यों में अंतिम दो स्थान – | बिहार (19वां ) , उत्तर प्रदेश (18वां) |
छोटे राज्यों में प्रथम स्थान | त्रिपुरा |
छोटे राज्यों में अंतिम स्थान | मणिपुर |
केंद्र शासित प्रदेशों में प्रथम स्थान | लक्ष्यद्वीप |
केंद्र शासित प्रदेशों में अंतिम स्थान | दिल्ली |
नीति आयोग ने जारी किया ‘विजन 2035: भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी’
- नीति आयोग द्वारा 14 दिसंबर 2020 को ‘विजन 2035: भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी’ (Vision 2035: Public Health Surveillance in India) शीर्षक से एक श्वेत पत्र जारी किया गया है।
- ‘विजन 2035: भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी’ में स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे कार्य जारी रहेंगे।
- इस विजन का मुख्य हिस्सा केंद्र और राज्यों के बीच प्रशासन की परस्पर निर्भर संघीय व्यवस्था है।
- इस श्वेत पत्र का विजन भारत की जन स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली को अधिक प्रतिक्रियाशील और भविष्योन्मुखी बनाकर हर स्तर पर कार्रवाई करने की तैयारी को बढ़ाना।
- नागरिकों के अनुकूल जन स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली ग्राहक फीडबैक तंत्र तैयार कर व्यक्ति की निजता और गोपनीयता को सुनिश्चित करेगी।
- भारत का लक्ष्य ऐसी जन स्वास्थ्य आपदा जिस पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिंता पैदा होती है, के प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक नेतृत्व प्रदान करना है।
- जन स्वास्थ्य निगरानी वह महत्वपूर्ण कार्य है जो प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर देखभाल मुहैया कराता है।
- श्वेत पत्र में आयुषमान भारत में त्रि-स्तरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के एकीकरण के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए 2035 के भारत के दृष्टिकोण का वर्णन किया गया है।
उपरोक्त समाचारों से आने -वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य ।
- नीति आयोग भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी , 2015 को गठित एक संस्थान है जिसे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया है ।
- यह एक गैर संवैधानिक निकाय है ।
- नीति आयोग का पूर्ण रूप ‘ राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान ‘ ( N I T I – National Institution for Transforming India ) हैं ।
- नीति आयोग योजना आयोग की तरह कोई वितीय आवंटन नही करता है ।
- इसके संरचना में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीईओ(CEO ), पूर्णकालिक सदस्य ( Full Time Member ), पदेन सदस्य (Ex- officio member ), शासी परिषद तथा विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं ।
- इसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है ।
- इसके उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री करता है । उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है ।
- नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी , प्रथम उपाध्यक्ष अरविन्द पानगड़िया , सीईओ सिंधुश्री खुल्लर थे ।
Join WhatsApp Channel | Click here |
Join Telegram Group | Click here |