HomeChemistryगैसीय नियम ( Gas Law )

गैसीय नियम ( Gas Law )

गैसीय नियम ( Gas Law )| बॉयल्स का नियम | चार्ल्स का नियम | दाब का नियम |

बॉयल का नियम ( Boyle’s Law )

इस नियम के अनुसार नियत ताप पर किसी गैस की निश्चत मात्रा का दाब उसके आयात का व्युत्त्क्रमानुपति होता है ।

या

किसी गैस के निश्चित मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्त्क्रमानुपति होता है ।

Note ::.. नियत ताप पर किसी गैस की निश्चित मात्रा का आयतन एवं उसके दाब का गुणनफल एक नियतांक होता है ।

बॉयल के नियम के अनुसार नियत ताप पर किसी गैस के निश्चित मात्रा का दाब घनत्व का समानुपाती होता है ।

चार्ल्स का नियम (charles Law )

नियत दाब पर किसी गैस की निश्चित मात्रा का आयतन उसके परम ताप का समानुपाती होता है ।

Note ::. किसी भी गैस का आयतन शून्य केल्विन या 273℃ तापमान पर शून्य हो जाता है और गैस के अणु गति करना बंद कर देते हैं ।

गै लुसैक का नियम (gay lussac’s law )

गै लुसैक के अनुसार नियत दाब पर किसी गैस की निश्चित मात्रा का दाब उसके परम ताप का समानुपाती होता है ।

अवोगड्रो का नियम (Avogadro Law )

1811 में अवोगड्रो कहे अनुसार समय ताप तथा दाब (NTP)पर किसी भी गैस के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है ।

STP या NTP पर किसी भी गैस के 1 मोल का आयतन 22.4 लीटर होता है तथा 22.4 लीटर में अणुओं की संख्या अवोगड्रॉ संख्या के बराबर होती है ।

Aavogadro number = 6.022 × 10^23

ग्राहम का विसरण नियम ( Garjanam’s law of diffusion )

Graham के विसरण नियम थॉमस ग्राहम ने 1883 में दिया था । यह नियम गैसों के विसरण की गति के संबंध में दिया गया था ।

थॉमस ग्रहण के अनुसार सामान्य ताप एवं दाब पर गैसों के विसरण की दरें (r) उन गैसों के घनत्व ( d ) के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है ।

गैसों के विसरण का उपयोग कहा कहा किया जाता है ।

  • एल्बम के मार्स गैस निर्देशक में
  • इसका ज्यादा उपयोग गैसों के मिश्रण को अलग अलग करने में किया जाता है ।
  • समस्थानिक को अलग अलग करने में ग्राहम का गैसीय विसरण का नियम का उपयोग किया जाता है ।
  • ग्राहम का गैसीय विसरण नियम का उपयोग हमलोग गैसों के वाष्प घनत्व के निर्धारण के लिये भी किया करते है ।

gasiye niyam से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Qs. गै लुसैक के गैसीय नियम की व्यख्या कीजिए?

Ans: – रासायनिक अभिक्रिया में किसी गैस की निश्चित मात्रा का दाब उसके परम ताप का समानुपाती होता है ।

Q’s. गैस की विलेयता किस नियम से संबंधित है ?

Ans :- हेनरी का नियम

Q’s. चार्ल्स का नियम गैसों के किन दो गुणों के मध्य संबंध स्थापित करता है ?

Ans:- आयतन और ताप

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments