Homecurrent affairsआम बजट 2023-24 मुख्य बातें

आम बजट 2023-24 मुख्य बातें

आम बजट 20222 -23 मुख्य बातें

आम बजट 2022 -23 | union budget 2022 in hindi | highlights | budget 2022 main points in hindi

2022 में 1 फरवरी को चौथी बार सीतारमण में बजट पेश किया ।

union budget 2022 highlights in hindi

नौकरियां ₹ 60 लाख
केन बेतवा योजना के लिये₹ 44,605 ​​करोड़
कॉरपोरेट सरचार्ज12% से घटाकर 7%
टैक्स इंसेंटिव स्टार्टअप को मार्च 2023 तक
तराशे और पॉलिश किए गए हीरों पर सीमा शुल्क5%

budget 2022 main points in hindi

  • ई पासपोर्ट लाया जायेगा
  • 2022 में एक राष्ट्रीय दिल्ली हेल्थ कार्यक्रम की घोषणा की
  • केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की 44605 की घोषणा
  • 75 जिले में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित की जाए
  • 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी ।
  • पीएलआई के लिए 19500 करोड़ों रुपए का अतिरिक्त आवंटन किया जाएगा ।
  • 2022 23 मई आरबीआई डिजिटल करेंसी ला सकती है
  • 40 वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी ।
  • LIC का एपीओ लाने की तैयरी की जा रही है ।
  • Ease to doing business 2.0 लाया जायेगा ।
  • क्रिप्टो करेंसी में घाटा होने पर भी टैक्स देना होगा ।

पिछले साल की आम बजट 2021-22 में क्या कुछ था ।

1 फरवरी 2021को   तीसरी बार केंद्रीय  आम बजट 21-22  केंद्रीय  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  द्वारा किया गया

आम बजट 2021-22 पूरी तरीके से पेपरलेस था ।

इसके लिए एक अप्प भी लॉन्च की गई है जिसका नाम है –unionBudget  ।
लिंक यहा दिया गया आप डाऊनलोड कर के पूरी बजट पढ़ सकते है ।

वर्ष 2021 – 22 का बजट 6 प्रमुख बिंदुओं पर आधारित है
1. स्वास्थ्य और कल्याण
2. वास्तविक और वित्तीय पूँजी , और बुनियादी ढांचा
3. अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास
4. मानव पूंजी में नवजीवन का संचार
5. नवोन्मेष और  अनुसंधान और विकास
6. न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन

प्रतियोगिता परीक्षा में आम बजट 2021-22 पूछे  जा सकने वाले महत्वपूर्ण तथ्य

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार कोविड -19 प्रयासों का समर्थन करने के लिए कुल 27.1 लाख करोड़ रुपए का व्यय तीनों आत्मनिर्भर पैकेज पर हुआ, जोकि सकल घरेलू उत्पाद का 13 प्रतिशत से ज्यादा है

2.87 लाख करोड़ के परिव्यय के साथ जल जीवन मिशन की शुरुआत की जायेगी ।

वोलंटरी वाहन स्क्रैपिंग नीति को घोषणा की है । सभी बहनों को फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे जिसकी अवधि यात्री वाहनों के लिए 20 वर्ष और वाणिज्यिक वाहनों के लिए 15 वर्ष है ।

कोविड 19 टीको के लिए 35000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं ।

भारतमाला परियोजना के तहत 1
3000 किमी° से अधिक सड़कें तैयार की गई ।

सरकारी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए तमिलनाडु में 2.03 लाख करोड़ रुपये, केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए 65000 करोड़ , पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 25000 करोड़ रुपए आवंटित की जाएगी ।

दिसम्बर 2023 तक ब्रॉड रेल मार्ग का पूरा ,100% विद्धुतिकरण कर लिया जाएगा।

एक लाख से अधिक आवादी वाली 42 शहरी केंद्रों में वायु प्रदूषण को बढ़ती समस्या से निपटने के लिए 2217 करोड़ रुपये प्रस्तावित है ।

अनुपूरक पोषण और poshan अभियान का विलय , मिशन POSHAN2.0 का शुभारंभ किया जाना है ।

बजट 2021 में , भारतीय रेलवे के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की गई है।

भारतीय रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया गया है । कुल खर्च में से 1,07,100 करोड़ रुपये 2021-22 में पूंजीगत व्यय के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

बीमा क्षेत्र में FDI को अब 49% से बढ़ाकर 74%करने का प्रस्ताव है ।
जम्मू कश्मीर के लिए एक अलग गैस पाइप लाइन परियोजना की घोषणा की गई है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments